Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAllu Arjun Was Forcefully Took Out of Theater Hyderabad Police Release CCTV Video

पुलिस ने निकाली अल्लू अर्जुन के दावों की हवा, सीसीटीवी फुटेज में दिखाया उस दिन क्या हुआ

अल्लू अर्जुन ने दावा किया था कि वह कानून का पालन करते हैं और उन्हें किसी ने भी थिएटर नहीं जाने के लिए नहीं कहा था। इसी बीच अब हैदराबाद पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 08:37 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का कहना है कि साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन ने पुलिस के मना करने के बावजूद पुष्पा-2 का प्रीमियर अटेंड किया था। अब हैदराबाद पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें ऑफिसर्स एक्टर को बाहर लेकर जाते नजर आ रहे हैं, इस वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि पुलिस को एक्टर को बाहर निकालना पड़ा था। हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ उस वक्त मची जब अल्लू अर्जुन फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर में पहुंच गए। एक्टर की एक झलक पाने के लिए बेहिसाब भीड़ उमड़ पड़ी।

'हमारी एक्टर से कोई निजी दुश्मनी नहीं'

भगदड़ में एक महिला की जान चली गई और उसके आठ साल के बच्चे की हालत नाजुक है। बच्चा कोमा में है और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। तेलंगाना पुलिस के चीफ जीतेंद्र ने मामले पर कहा, "हमारी अल्लू अर्जुन या किसी और से कोई निजी दुश्मनी नहीं है। फिल्म का प्रमोशन लोगों की सुरक्षा से ज्यादा जरूरी नहीं है। वो फिल्मों में हीरो बनते हैं लेकिन असल दुनिया में उन्हें समझना चाहिए कि समाज की दिक्कतें क्या हैं।" कल मुख्यमंत्री ने सभा में कहा था कि पुलिस के मना करने के बावजूद एक्टर फिल्म की स्क्रीनिंग में गए थे।

मुख्यमंत्री रेड्डी ने लगाए थे गंभीर आरोप

रेड्डी ने कहा कि उन्होंने अपनी गाड़ी की सन रूफ से बाहर आकर हाथ हिलाया, उन्होंने एक तरह से रोड शो किया जिसकी वजह से भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए, जिसमें 35 साल की महिला की मौत हो गई और उसके बेटे की हालत गंभीर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां तक की औरत की मौत के बावजूद अल्लू अर्जुन सिनेमाघर से बाहर नहीं गई और पुलिस को उन्हें मजबूरी में सिनेमाघर से बाहर लाना पड़ा। हालांकि अल्लू अर्जुन ने इन दावों से इनकार किया था और कहा था कि थिएटर मैनेजमेंट से इजाजत ली गई थी।

अपनी सफाई में क्या बोले अल्लू अर्जुन?

अल्लू अर्जुन ने कहा कि पुलिस ने उनका रास्ता साफ किया था जिसके बाद वह अंदर गए थे। अल्लू अर्जुन ने कहा कि वह नियम कायदे से चलने वाले इंसान हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनसे कहा गया होता कि उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं है तो वह वहां से तभी चले गए होते। एक्टर ने कहा कि यह कोई रोड शो नहीं था। मैंने बस लोगों की तरफ हाथ हिलाया और अंदर चला गया। किसी पुलिस वाले ने मुझे जाने के लिए नहीं कहा। मेरे खुद के मैनेजर ने मुझसे कहा कि बाहर भीड़ काबू के बाहर हो रही है, जिसके बाद मुझे चलने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें