अल्लू अर्जुन की पुष्पा 3 में नहीं दिखेंगे फहद फासिल?
- अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के सबसे बड़े विलेन एसपी भंवर सिंह शेखावत अब शायद तीसरे पार्ट में नहीं नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर अपने रोल से खुश नहीं हैं। ऐसे में अगले पार्ट में अल्लू अर्जुन को टक्कर देने हो सकती है नए विलेन की एंट्री।
अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2: द रूल रिलीज़ के बाद से अब अत बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। कमाई के मामले में पुष्पा, वरुण धवन की बेबी जॉन को भी आगे नहीं निकलने दे रही। फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इतनी बड़ी सफलता के बाद अब फैंस पुष्पा 3: द रैम्पेज’ के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। लेकिन रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के सबसे खतरनाक विलेन फहद फासिल तीसरी कड़ी का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि फहद अपने किरदार से खुश नहीं है और तीसरे भाग में अपना रोल दोहराना नहीं चाहते।
पुष्पा के दोनों पार्ट्स में फहद ने एसपी भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभा कर अपनी परफॉरमेंस से ऑडियंस को इम्प्रेस कर दिया था। लेकिन दूसरे पार्ट में नए विलेन की एंट्री ने तीसरे भाग में फहद के होने की संभावनाओं को कम कर दिया है। पुष्पा 2 के अंत में एक नए विलेन की छवि दिखी थी। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी रिपोर्ट्स है कि पुष्पा 3 में नए विलेन के रूप में विजय देवेराकोंडा होंगे। हालांकि, इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें, पुष्पा 2 की शूटिंग के दौरान खबरें सामने आई थीं कि एक्टर फहद अपने रोल के साथ खुश नहीं हैं। फिल्म में भी उन्हें साइड ही रखा। शायद इसलिए एक्टर को अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म प्रोमोट करते हुए भी नहीं देखा गया। हालांकि, फहद और मेकर्स ने इस पूरे मामले पर कोई सफाई पेश नहीं की है। उम्मीद जताई जा रही है कि फहद पुष्पा के अगले पार्ट में नजर आएंगे।
फहद फासिल की गिनती शानदार एक्टर्स में होती है। आने वाले दिनों में एक्टर इम्तियाज अली की फिल्म ‘द इडियट्स ऑफ़ इंस्तांबुल’ में तृप्ति डिमरी के साथ नजर आने वाले हैं। इस खबर की पुष्टि खुद डायरेक्टर ने की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।