Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAllu Arjun Pushpa 3 The Rampage Release Year Producer CONFIRMED that movie will release in 2028

कब आएगी ‘पुष्पा 3’? प्रोड्यूसर ने कहा- अभी अल्लू अर्जुन और सुकुमार…

  • ‘पुष्पा: द राइज’ और ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रोड्यूसर रविशंकर ने ‘पुष्पा 3’ पर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि इस वक्त अल्लू अर्जुन और सुकुमार दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 08:03 AM
share Share
Follow Us on
कब आएगी ‘पुष्पा 3’? प्रोड्यूसर ने कहा- अभी अल्लू अर्जुन और सुकुमार…

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 3’ से जुड़ा अपडेट आया है। ‘पुष्पा 2’ की सक्सेस के बाद अब मेकर्स ‘पुष्पा 3’ की तैयारी में लग गए हैं। 'रॉबिनहुड' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान ‘पुष्पा’ के प्रोड्यूसर रविशंकर ने ‘पुष्पा 3’ की रिलीज डेट का ऐलान किया है। आइए आपको बताते हैं कि ‘पुष्पा’ का तीसरा पार्ट दुनियाभर के सिनेमाघरों में कब दस्तक दे सकता है।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘पुष्पा द राइज’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 267.55 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने 350.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘पुष्पा 2: द रूल’ की बात करें तो इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 1234.1 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 1742.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

कब रिलीज होगी ‘पुष्पा 3’?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, फिल्म निर्माता रविशंकर ने बताया कि इस वक्त अल्लू अर्जुन के पास दो फिल्में हैं- पहली फिल्म का निर्देशन एटली कर रहे हैं और दूसरी फिल्म त्रिविक्रम डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं ‘पुष्पा’ के निर्देशक सुकुमार, राम चरण की अगली फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। ऐसे में जब सुकुमार और अल्लू अर्जुन दोनों फ्री हो जाएंगे तब ‘पुष्पा 3’ पर काम शुरू किया जाएगा। ये फिल्म 2028 में रिलीज हो सकती है।

‘पुष्पा 3’ में बॉलीवुड एक्टर की एंट्री

फिल्म के संवाद लेखक श्रीकांत विसा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘पुष्पा 3’ में विलेन के रूप में बॉलीवुड के बड़े स्टार को लाने की कोशिश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।