Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडallu arjun pushpa 2 is close to break Bahubali 2 worldwide box office collection record erans 1705 cr in 21 days

Pushpa 2 Day 22: बाहुबली 2 के करीब पहुंची अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, सजेगा का नंबर 1 का ताज?

  • पुष्पा 2 ने बंपर कमाई से बॉक्स ऑफिस पर साल के जाते-जाते बहार ला दी है। मूवी अब तक वर्ल्ड वाइड 1700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। यह बाहुबली 2 के रिकॉर्ड के एकदम नजदीक है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 10:28 AM
share Share
Follow Us on

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर ट्रेड एक्सपर्ट्स की नजरें टिकी हुई हैं। मूवी 21 दिनों में वर्ल्ड वाइड 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर चुकी है। फिल्म बॉहुबली की कमाई से थोड़ी सी ही पीछे है। 22वें दिन फिल्म की डोमेस्टिक कमाई 1119.2 करोड़ पहुंच चुकी है।

साल की सबसे ब़ड़ी फिल्म

पुष्पा 2 वर्ल्ड वाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर पहुंचने की रेस में है। उम्मीद की जा रही है कि यह बाहुबली 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पार कर जाएगी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बाहुबली 2 द कन्क्लूजन ने वर्ल्ड वाइड 1788.8 करोड़ रुपये वर्ल्ड वाइड कमाए थे। पुष्पा 2 का कलेक्शन 21 दिनों में 1705 करोड़ रुपये हो चुका है। पुष्पा 2 साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। अब दूसरी बड़ी फिल्मों पर इसकी नजर है। वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में नंबर 1 भारतीय फिल्म दंगल है। इसकी कमाई 2024.6 करोड़ रुपये के आसपास है। अब देखना है कि पुष्पा 2 ये रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं। हालांकि फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार धीमी हो चुकी है तो ट्रेड एक्सपर्ट्स इसे मुश्किल मान रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पुष्पा 2 पहुंची 1500 करोड़ के पास, देखें टॉप 10 लिस्ट में किन फिल्मों से पीछे

बेबी जॉन को नहीं मिल रहे दर्शक

पुष्पा 2 ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 22वें दिन 9.6 करोड़ रुपये कमाए। इसका टोटल भारत की कमाई में 1119.2 करोड़ हो चुका है। फिल्म अभी थिएटर्स में है और वरुण धवन की बेबी जॉन रिलीज हो चुकी है। हालांकि बेबी जॉन को ज्यादा दर्शक नहीं मिल पा रहे। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 60 परसेंट का ड्रॉप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें