अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 रिलीज के 50 दिन बाद भी कमा रही है करोड़ो

  • अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 26 जानवरी के मौके पर 1 करोड़ की कमाई की।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 रिलीज के 50 दिन बाद भी कमा रही है करोड़ो

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर 2024 को थिएटर में रिलीज हुई थी, और इसके बाद से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। फिल्म की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके रिलीज के 50 दिन बाद भी ऑडियंस में इसका क्रेज बरकरार है। Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 50 दिन बाद भी 26 जनवरी, रविवार को 1 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘पुष्पा 2’ की अब तक की कुल कमाई 1232.30 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है​। 

फिल्म की सफलता का कारण इसके जबरदस्त एक्शन सीन और अल्लू अर्जुन की दमदार एक्टिंग मानी जा रही है। इसके अलावा, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल के साथ उनकी जोड़ी ने भी फिल्म को और खास बना दिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 72 करोड़ की कमाई की थी, जो अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है। फिल्म अब तक शानदार कमाई कर रही है। पुष्पा 2 के क्रेज के आगे वरुण धवन की बेबी जॉन भी अच्छा बिज़नेस करने में फेल हुई थी। अब फिल्म के OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने का इंतजार हो रहा है।

बता दें, अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द राइज 17 दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी। कोरोना काल के बाजजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल करीब 400 करोड़ कमा लिए थे। फिल्म ने पहले दिन 38.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। यह फिल्म न केवल साउथ इंडिया, बल्कि हिंदी बेल्ट में भी अपनी पकड़ बनाने में सफल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें