Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAllu Arjun on Not Visiting Pushpa 2 Stampede Controversy Victim Advised not to Visit

पीड़ित से मिलने क्यों नहीं गए अल्लू अर्जुन? पहली बार दिया जवाब, लिखा- मुझे सलाह दी गई है कि…

  • अल्लू अर्जुन ने अपनी पोस्ट में पहली बार इस सवाल का जवाब दिया है कि वह पीड़ित से मिलने हॉस्पिटल क्यों नहीं गए। एक्टर की पोस्ट पर ढेरों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 10:59 PM
share Share
Follow Us on

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा-2 द रूल' और इसके प्रीमियर में हुए हादसे को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर को प्रीमियर के दौरान भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसके कुछ ही वक्त बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। जेल से रिहा होने के बाद से अल्लू अर्जुन अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिता रहे हैं और उनके इसी फैसले की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी निंदा हो रही है। बहुत से लोगों ने इंटरनेट पर यह शिकायत की, कि एक्टर भगदड़ का शिकार हुए दूसरे पीड़ित से मिलने उसके घर नहीं गए, जो कि अभी भी हॉस्पिटल में है। अब अल्लू अर्जुन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पीड़ित से मिलने नहीं जाने पर बोले सुपरस्टार

अल्लू अर्जुन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट और X हैंडल पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, "मुझे पूरे वक्त नन्हें श्री तेज की फिक्र रहती है, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के बाद से लगातार मेडिकल देखरेख में है। लगातार चल रही कानूनी कार्रवाई के चलते मुझे सलाह दी गई है कि अभी मैं उससे और उसके परिवार से मिलने ना जाऊं। मैं उनके लिए प्रार्थना करता रहूंगा, और परिवार की स्वास्थ्य या किसी भी प्रकार की मदद को लेकर कही अपनी बात पर अडिग रहूंगा। मैं उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं, और उम्मीद करता हूं कि उससे और उसके परिवार से जल्द ही मिलूंगा।"

पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान क्या हुआ था?

बता दें कि अल्लू अर्जुन को बीते शुक्रवार को उनके घर से ही गिरफ्तार किया गया था। 'पुष्पा 2 - द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी भी फर्स्ट शो देखने सिनेमाघर में पहुंची थीं और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी उनके साथ थीं। एक्टर की एक झलक पाने के लिए सिनेमाघर में बेहिसाब भीड़ आ गई जिसके बाद भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसके बच्चे की हालत गंभीर है। अल्लू अर्जुन अभी तक अस्पताल में भर्ती पीड़ित को मिलने नहीं जाने के मामले पर खामोश रहे हैं लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उनके ऐसा नहीं कर पाने की वजह बताई है।

अल्लू अर्जुन की पोस्ट पर पब्लिक का रिएक्शन

अल्लू अर्जुन की पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, "कभी उन लोगों को मत भूलना जो तुम्हारे साथ या फिर खिलाफ खड़े रहे हैं। अपनी कामयाबी से अपने हेटर्स को मार डालो और अपनी मुस्कान से उन्हें दफ्ना दो।" वहीं एक फैन पेज ने पीड़ित के पिता का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "पीड़ित के पिता को आपके लगातार बने हुए सपोर्ट और मदद के बारे में पता है। उन्होंने खुद आपकी गैरकानूनी ढंग से हुई गिरफ्तारी का विरोध किया है और केस वापस लेने की बात कही है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें