Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAllu Arjun next movie is a bigger One will take a lot From Pushpa 2 Fame Actor

अगली फिल्म में छूटेंगे अल्लू अर्जुन के पसीने! शूटिंग से पहले करनी होगी इन चीजों पर कड़ी मेहनत

  • अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं, लेकिन अब फैंस को एक्टर की अगली फिल्म का इंतजार है जिसकी शूटिंग साल 2025 में शुरू की जाएगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 03:41 PM
share Share
Follow Us on

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म के लिए एक्टर साल 2020 से ही समर्पित होकर काम कर रहे हैं। पहले तो साल 2021 में सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'पुष्पा-द राइज' रिलीज हुई, और उसके बाद साल 2024 में 'पुष्पा-द रूल' रिलीज हुई। बावजूद इसके कि अल्लू अर्जुन ने दूसरी फिल्मों के लिए हां कह दिया था, उन्होंने पहले पुष्पा-1 और पुष्पा-2 पर फोकस किया और फिल्म की रिलीज के बाद उनकी वो लगन बॉक्स ऑफिस पर नजर भी आ रही है।

बहुत बड़ा है अल्लू अर्जुन का अगला प्रोजेक्ट

लेकिन अब अल्लू अर्जुन पुष्पा जोन से बाहर आकर दूसरे प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना चाहते हैं। प्रोड्यूसर नागा वामसी ने अल्लू अर्जुन के अपकमिंग पोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि एक्टर की अगली फिल्म त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ होगी। साल 2025 में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी लेकिन उससे पहले एक्टर अपनी बॉडी लैंग्वेज और एक्सेंट पर काम करेंगे। बता दें कि पुष्पा-2 और पुष्पा-1 के दौरान अल्लू अर्जुन ने एक ही तरह का एक्सेंट और बॉडी लैंग्वेज पर फोकस किया है, लेकिन अब मूव ऑन करने का वक्त है।

शूटिंग से पहले करनी होगी कड़ी मेहनत

जब अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म के बारे में सवाल किया गया तो वामसी ने कहा, "हम स्क्रिप्टिंग का काम लगभग पूरा कर चुके हैं। एक बार बनी (अल्लू अर्जुन) फ्री हो जाए तो वह त्रिविक्रम से फिल्म की तैयारी के बारे में मुलाकात करेगा। इसके लिए उसे अपनी बॉडी लैंग्वेज और तेलुगू एक्सेंट पर काफी काम करना होगा... अभी बहुत सारा काम किया जाना बाकी है। उसे कम से कम तीन महीने तक मेहनत करनी पड़ेगी, और उसके बाद हम गर्मियों में जाकर कहीं शूटिंग शुरू कर पाएंगे। हमें लगता है कि फिल्म पूरी करने में करीब 2 साल का वक्त लग जाएगा, क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा VFX का काम होना है, इतना ही नहीं हमें इसके लिए एक स्पेशल सेट तैयार करना पड़ेगा।"

कहीं ज्यादा हैं अब दर्शकों की उम्मीदें

फिल्म का टाइटल अभी सोचा नहीं गया है। फिल्म साल 2023 में अनाउंस कर दी गई थी लेकिन पुष्पा-2 की वजह से इस पर काम नहीं हो पाया। फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो में सिर्फ एक लाइन लिखी गई - अबकी बार कुछ बड़ा होगा। अल्लू अर्जुन की पिछली फिल्मों ने उनका लेवल और उनकी वैल्यू काफी बढ़ा दी है। अब फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, ऐसे में मेकर्स को भी कहानी और बाकी चीजों पर कड़ी मेहनत करनी होगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अभी अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें