Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAllu Arjun Is Touched By Yash Raj Films Gesture After Pushpa 2 Beats Pathaan Box Office Collection

पुष्पा 2 ने तोड़ा शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड, यश राज फिल्म्स का आया मैसेज- पुष्पा फायर नहीं...

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की पूरी टीम को पठान फिल्म के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स का स्पेशल मैसेज आया है बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई के लिए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 10:19 AM
share Share
Follow Us on

पुष्पा 2 जबसे रिलीज हुई है तबसे कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़कर अपने नाम कर रही है। इस फिल्म ने शाहरुख खान स्टारर पठान के भी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पठान को यश राज फिल्म्स के प्रोडक्शन हाउस में बनी थी और अब यश राज फिल्म्स ने पुष्पा 2 की जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए अल्लू अर्जुन और फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है जिस पर पुष्पा स्टार ने अपना जवाब दिया है।

क्या था यश राज का मैसेज

यश राज ने लिखा था, 'रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए बने होते हैं और नए रिकॉर्ड्स सबको आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते हैं। बधाई हो पुष्पा 2 द रूल की पूरी टीम को इतिहास रचने के लिए। फायर नहीं वाइल्डफायर।' इस पोस्ट में अल्लू, रश्मिका मंदाना और डायरेक्टर सुकुमार को भी टैग किया था।

अल्लू बोले दिल छू लिया

अल्लू ने इस पर जवाब दिया, 'थैंक्यू...बहुत सुंदर। आपती शुभकामनाओं ने मेरा दिल छू लिया है। आशा है कि ये रिकॉर्ड जल्द ही यश राज फिल्म ही तोड़े और हम सब मिलकर आगे बढ़ें। '

बता दें कि पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस में 543.09 करोड़ कमाए थे जिसमें से 524.53 करोड़ हिंदी में कमाए थे। वहीं पुष्पा ने 19वें दिन भारत में 1074.85 करोड़ कमाए और इसमें से हिंदी में फिल्म ने 689.4 करोड़ कमाए हैं। यहां तक की ओपनिंग डे पर भी पुष्पा 2 ने पठान को पछाड़ दिया था। पुष्पा 2 ने जहां पहले दिन 70.3 करोड़ कमाए थे हिंदी में वहीं पठान ने 55 करोड़।

यश राज फिल्म के बारे में बता दें कि इस प्रोडक्शन हाउस से कई सुपरहिट फिल्में बनी हैं जैसे वॉर, एक था टाइगर और इसकी सारी फ्रेंचाइजी। अब एक और स्पाई यूनिवर्स की फिल्म आने वाली है जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें