Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAllu Arjun Got Emotional During Police Questioning Regards Pushpa 2 Theater Stampede Case

पुलिस की पूछताछ के वक्त इमोशनल हो गए थे अल्लू, दिखाया भगदड़ में फंसी महिला और बच्चे का वीडियो

अल्लू अर्जुन से मंगलवार को थिएटर में भगदड़ मामले में पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस ने एक्टर से कई सवाल किए जिनको लेकर अपडेट आया है। इसके अलावा यह भी बताया गया कि एक्टर को भगदड़ का वीडियो भी दिखाया गया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 10:38 AM
share Share
Follow Us on

अल्लू अर्जुन जो भले ही इन दिनों फिल्म पुष्पा 2 द रूल की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं, वहीं इसके साथ ही वह बड़ी मुश्किल में भी फंस गए हैं। दरअसल, हैदराबाद थिएटर में भगदड़ और इससे महिला की हुई मौत के मामले में मुश्किल में फंस गए हैं। मंगलवार को अल्लू को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया गया था और ढ़ाई घंटे के करीब उनसे पूछताछ की गई थी। अब खबर आ रही है कि पूछताछ के दौरान अल्लू इमोशनल हो गए थे।

क्या सवाल पूछे गए

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू से हैदराबाद पुलिस के दावों को लेकर पूछा गया। अल्लू से पूछा गया कि क्या आपको पता है पुलिस ने आपको परमिशन नहीं दी थी प्रीमियर में आने की? किसने प्लान बनाया थिएटर जाने का पुलिस की परमिशन नहीं मिलने के बाद? क्या किसी पुलिस ऑफिसर ने आपको बताया था थिएटर के बाहर क्या हो रहा है और कब आपको महिला की मौत के बारे में पता चला?

अल्लू कैसे हुए इमोशनल

रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू सवाल के दौरान इमोशनल हो गए। अल्लू को भगदड़ का वीडियो दिखाया गया और वीडियो में रेवती जिस महिला का निधन हुआ उसे और उसके बेटे की हालत देखकर वह इमोशनल हो गए।

क्या हुआ था

दरअसल, पुष्पा 2 का प्रीमियर संध्या थिएटर में हो रहा था। एक्टर वहां सरप्राइज देने पहुंचे और जैसे ही फैंस को एक्टर के आने की जानकारी के बारे में पता चला तो वहां भगदड़ मच गई। इसी भगदड़ में महिला की मौत हो गई और उसका बेटा अब भी काफी गंभीर है और अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद पुलिस को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन फिर उन्हें बेल मिल गई थी। लेकिन क्योंकि बेल का प्रोसेस थोड़ा देरी से आया इसलिए एक रात अल्लू को जेल में ही बितानी पड़ी थी। वहीं हाल ही में एक्टर के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ और उनके घर के बाहर तोड़-फोड़ भी की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें