Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAllu Arjun Does Not Like Bollywood word Reveals Trivia of Pushpa 2 Release

अल्लू अर्जुन को नहीं पसंद है 'बॉलीवुड' शब्द, सुनाया पुष्पा-2 की रिलीज के वक्त का किस्सा

  • अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2 द रूल' की कमाई को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में हिंदी फैंस का भी हाथ रहा है। क्योंकि फिल्म के तमिल वर्जन के बाद सबसे ज्यादा कमाई हिंदी वर्जन ने ही की थी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
अल्लू अर्जुन को नहीं पसंद है 'बॉलीवुड' शब्द, सुनाया पुष्पा-2 की रिलीज के वक्त का किस्सा

सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद अब अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2' नेटफ्लिक्स पर जलवा दिखा रही है। बॉक्स ऑफिस पर 1830 करोड़ कमाने वाली साउथ की इस ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म की कमाई में एक बड़ा हिस्सा हिंदी वर्जन से आया था। फिल्म की तमिल वर्जन के बाद सबसे शानदार कमाई हिंदी वर्जन से ही हुई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अल्लू अर्जुन को बॉलीवुड शब्द ही पसंद नहीं है। इसका यह मतलब बिलकुल नहीं है कि वह उत्तर भारत की फिल्म इंडस्ट्री से नफरत करते हैं। असल में उन्होंने एक इवेंट में बताया कि उन्हें 'बॉलीवुड' शब्द नहीं पसंद, इसकी जगह वह 'हिंदी सिनेमा' कहना पसंद करते हैं।

जब बॉक्स ऑफिस पर होने वाला था क्लैश

अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार को अपनी फिल्म की रिलीज के दौरान बॉलीवुड से भी काफी मदद मिली। क्योंकि 2 बड़ी फिल्में आपस में क्लैश ना करें इसके लिए अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड के एक नामचीन डायरेक्टर से बात की थी। दरअसल अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 और यह बड़ी फिल्म एक साथ रिलीज होने जा रही थीं। दोनों ने ही 6 दिसंबर की तारीख रिलीज के लिए चुनी थी। अल्लू अर्जुन ने एक इवेंट के दौरान बताया कि कैसे उनके एक कॉल पर हिंदी सिनेमा के इस डायरेक्टर ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट एडजस्ट कर ली थी, ताकि क्लैश ना हो।

अल्लू अर्जुन को नहीं पसंद बॉलीवुड शब्द

अल्लू अर्जुन ने कहा, "फिल्म इंडस्ट्री से बहुत से लोगों का सपोर्ट मिला है। मुझे याद है कि एक बार जब मैंने बॉलीवुड से एक फिल्ममेकर को कॉल किया… हिंदी सिनेमा के फिल्ममेकर को... मुझे बॉलीवुड शब्द पसंद नहीं है। तो हिंदी सिनेमा में मैंने किसी को कॉल किया और कहा कि आपको भी 6 दिसंबर को रिलीज करना है। वह इसे लेकर बहुत फ्लेक्सिबल थे और उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदल ली। मैंने उन्हें बाद में कॉल किया और उनका शुक्रिया अदा किया।"

कब रिलीज होगी विकी कौशल की छावा?

बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म के साथ तब विकी कौशल की 'छावा' भी रिलीज होने वाली थी, जिसकी रिलीज डेट बाद में मेकर्स ने बदल दी। विकी कौशल अब फरवरी 14 को अपनी फिल्म लेकर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही बवाल मचा रहा है और अब देखना होगा कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा। इस पीरियड ड्रामा फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी सुनाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें