Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAllu Arjun Appears Before Court Virtually In Sandhya Theatre Stampede Case

अल्लू अर्जुन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में हुए पेश, भगदड़ मामले में अंतरिम जमानत बरकरार

अल्लू अर्जुन की संध्या थिएटर भगदड़ मामले और महिला की मौत के मामले में अंतरिम जमानत बरकार है। एक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश हुए थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 09:30 AM
share Share
Follow Us on

अल्लू अर्जुन पिछले कुछ दिनों से संध्या थिएटर भगदड़ मामले को लेकर मुश्किल में फंसे हैं। एक्टर से कुछ दिनों पहले ही पूछताछ हुई थी। अब खबर आ रही है कि इस केस को लेकर अल्लू अर्जुन की 27 दिसंबर को अदालत में पेशी हुई थी। हालांकि एक्टर वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। वहीं पुलिस ने मामले पर समय मांगा जिसके बाद अदालत ने इसे 30 दिसंबर तक के लिए पोस्ट कर दिया।

वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े अल्लू

दरअसल, नामपल्ली कोर्ट की 14 दिन की रिमांड शुक्रवार को खत्म हो रही थी इसलिए सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए और अदालत में आने वाली जनता को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए, अल्लू अर्जुन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश हुए।

बता दें कि 13 दिसंबर को अल्लू को इस मामले में गिरफ्तार किया था और नामपल्ली कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जैसे ही अल्लू को जेल में शिफ्ट किया, तेलंगाना हाई कोर्ट ने एक्टर को अंतरिम बेल दे दी थी 4 हफ्ते के लिए और फिर 14 दिसंबर को वह जेल से बाहर हो गए।

महिला की हुई थी मौत

बता दें कि संध्या थिएटर भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी वहीं उसका 8 साल का बेटा अब भी अस्पताल में है और उसकी गंभीर हालत है। इस हादसे के बाद पुलिस ने अल्लू, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ केस रजिस्टर किया था।

पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म है। फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया जिसमें अल्लू के अलावा रश्मिका मंदाना और फाहद फासिल लीड रोल में हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1700 करोड़ कमा लिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें