Pushpa 2 Stampede: भगदड़ में घायल हुए बच्चे की हालत में आया सुधार, पुष्पा-2 की टीम ने दिए इतने करोड़
- हैदराबाद के संध्या थिएटर में Pushpa 2 की स्क्रीनिंग के दौरान जो भगदड़ मची थी उसमें एक बच्चा घायल हो गया था। उस बच्चे की हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है।
‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में जो बच्चा घायल हो गया था उसे 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इस बात की जानकारी अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने दी है। बुधवार के दिन जब वह बच्चे से मिलने के बाद अस्पताल से बाहर निकले तब उन्होंने मीडिया से बात की और बताया कि अल्लू अर्जुन और ‘पुष्पा 2’ की टीम मिलकर बच्चे की मदद कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि अब बच्चे की हालत में सुधार आ रहा है।
क्या बोले अल्लू अर्जुन के पिता?
अभिनेता के पिता ने कहा, “हमें यह जानकर बहुत खुशी हुई है कि बच्चे की हालत में अब धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। हम बच्चे और बच्चे के परिवार की मदद करना चाहते हैं इसलिए हमने उन्हें 2 करोड़ रुपये की राशि देने का फैसला किया है। इन 2 करोड़ में से 1 करोड़ रुपये अल्लू अर्जुन, 50 लाख रुपये ‘पुष्पा’ के निर्माताओं और 50 लाख रुपये ‘पुष्पा’ के निर्देशक ने दिए हैं। यह राशि तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू को सौंपी जा रही है।”
अल्लू अर्जुन से पुलिस ने पूछे सवाल
मंगलवार को हैदराबाद पुलिस ने भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन से पूछताछ की थी। ये पूछताछ तकरीबन 4 घंटे से ज्यादा समय तक चली। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने अल्लू अर्जुन के बाउंसर्स पर फैंस को धक्का देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बाउंसर्स के धक्का देने की वजह से संध्या थिएटर में भगदड़ मची थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।