पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन के सामने आई नई मुश्किल, एक्टर पर लगा पुलिस का अपमान करने का ओरप
अल्लू अर्जुन के खिलाफ नई शिकायत दर्ज की गई है। उन पर कांग्रेस लीडर ने फिल्म में पुलिस का अपमान करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने एक्टर के खिलाफ एक्शन की मांग भी की है।
अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज के बाद जितनी सक्सेस मिली है, उतना ही वह विवाद में भी रहे हैं। अब एक्टर के खिलाफ नई शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल, कांग्रेस लीडर तीनमार मल्लाना मे अल्लू पर पुष्पा 2 में पुलिस का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने उस सीन पर सवाल खड़े किए हैं जहां अल्लू का किरदार पुष्पा राज स्विमिंग पूल में टॉयलेट करता है जिसमें पहले से पुलिस ऑफिसर होता है।
एक्टर के खिलाफ एक्शन की मांग
तीनमार ने इस सीन को अपमानजनक बताया और आरोप लगाया कि यह कानून प्रवर्तन अधिकारियों का बड़ा अपमान है। इसके अलावा उन्होंने एक्टर के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग भी की है।
पहले से मुश्किल में हैं अल्लू
बता दें कि अल्लू पहले से हैदराबाद थिएटर में हुई भगदड़ से महिला की मौत वाले मामले में फंसे हैं। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था और एक रात उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था। हाल ही में अपडेट आया कि उस महिला के साथ जो बेटा था वह भी सीरियस है।
कहा जा रहा है कि पुलिस अधिकारी अब एक्टर की अंतरिम जमानत के खिलाफ अदालत में याचिका दायर करने की तैयारी में हैं। उनका दावा है कि अल्लू को 4 दिसंबर को थिएटर से जाने को बोल दिया गया था, लेकिन वह गए नहीं जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। उनका कहना है कि एक्टर के मैनेजर को महिला की मौत के बारे में बता दिया था और कहा था कि सिचुएशन आउट ऑफ कंट्रोल है, लेकिन एक्टर के टीम मेंबर्स ने अल्लू को मैसेज नहीं पहुंचाया।
फिलहाल फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अब तीसरे हफ्ते तक भी फिल्म का कलेक्शन काफी अच्छा हो रहा है। पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 1600 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।