Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAlka Yagnik recalls refusing working with 7th National Award Winner AR Rahman felt like banging my head against wall

AR रहमान के साथ काम नहीं करना चाहती थीं अलका याग्निक, कहा- सिर दीवार पर मारने…

  • क्या आप जानते हैं कि 16 अगस्त को 7वां नेशनल अवार्ड जीतने वाले एआर रहमान के साथ एक बार अलका याग्निक ने काम करने से मना कर दिया था?

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 08:42 AM
share Share

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बेहतरीन संगीतकार एआर रहमान को 16 अगस्त को 7वें नेशनल अवार्ड से नवाजा गया। एआर रहमान के गाने हर किसी की जुबान पर रहते हैं। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने एआर रहमान के गाने ना सुने हों। आज एआर रहमान इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं, लेकिन एआर रहमान की लाइफ में एक ऐसा भी वक्त था जब बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अलका याग्निक और कुमार सानू ने एआर रहमान के साथ काम करने को मना कर दिया था। सिंगर अलका याग्निक ने खुद इस बात का खुलासा किया है।

जब अलका याग्निक ने एआर रहमान के साथ काम करने से किया इनकार

रेडियो नशा से खास बातचीत में अलका याग्निक ने उस वक्त को याद किया जब एआर रहमान ने उन्हें पहली बार काम के लिए अप्रोच किया था। उन्होंने कहा, “एआर रहमान उस वक्त नया नाम थे। उन्हें कोई नहीं जानता था, खासकर मुंबई में। साउथ में एआर रहमान को सब जानते थे। वो तब एक युवा थे। मुझे चेन्नई से कॉल आया कि एक नए म्यूिजक कंपोजर हैं एआर रहमान। वो आपके बड़े फैन हैं। वो एक फिल्म के लिए गाने बना रहे हैं और चाहते हैं कि आप और कुमार सानू फिल्म के लिए गाने गाएं। लेकिन समस्या ये थी कि वो मुझे तुरंत बुला रहे थे। लेकिन, मेरी डेट्स लंबे वक्त तक तय थीं। साथ ही, मुंबई में मैनें इतने कंपोजर्स के साथ काम किया और अपनी रेपो बना ली थी कि मैं उन्हें छोड़ना नहीं चाहती थी। और साथ ही उस वक्त मैं नहीं जानती थी कि एआर रहमान कौन हैं। मुझे उनकी क्षमता नहीं पता थी।"

कुमार सानू ने भी कर दिया था मना

अलका याग्निक ने बताया कि उसके बाद उन्होंने कुमार सानू को कॉल किया। उनसे बात करने पर पता चला कि उन्हें भी चेन्नई से कॉल आया था। कुमार सानू ने अलका याग्निक से कहा कि उन्होंने चेन्नई जाने से मना कर दिया है। उन्होंने कह दिया कि उनकी डेट्स बुक है। इसके बाद, अलका याग्निक ने भी चेन्नई जाने से मना कर दिया है। 

बताचती के दौरान अलका याग्निक ने कहा कि बाद में मैनें जब उनके गाने सुने तो मैं अपना सिर दीवार पर मारना चाहती थी। वो बहुत ही सुंदर गाने थे। इसके बाद अलका याग्निक ने एआर रहमान के साथ अपना पहला काम याद किया। उन्होंने बताया कि जैसे ही एआर रहमान उनसे मिले, उन्होंने कहा कि आपने मेरे पुराने गाने नहीं गाए। अलका याग्निक ने कहा कि मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई। मैं खुद को जमीन में दफन करना चाहती थी। वो पूरी तरह से मेरा नुकसान था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें