Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडalia bhatt to enter yrf spy universe movie 7 action sequence alia bhatt combat bobby deol martial arts

बॉबी देओल संग लड़ाई, धांसू एक्शन सीन्स… कुछ ऐसे होगी आलिया भट्ट की YRF स्पाई यूनिवर्स में एंट्री

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक एक्शन फिल्म में नजर आनेवाली हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट बॉबी देओल संग फाइट सीन में नजर आएंगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 May 2024 03:32 PM
share Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में जल्द ही एंट्री करने जा रही हैं। आलिया भट्ट की इस फिल्म का अभी कोई नाम तो तय नहीं है, लेकिन जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबरे हैं। डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को एक बड़े बजट की फिल्म बनाना चाहते हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ शरवरी वाघ भी नजर आएंगी।

एक नहीं सात-सात एक्शन सीन्स

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट इस मूवी में धुआंधार एक्शन करती नजर आएंगी। इस फिल्म में 07 एक्शन सीन होंगे। इसी के साथ खबर है कि आलिया भट्ट् बॉबी देओल के साथ फाइट सीन में नजर आएंगी। आदित्य चोपड़ा इस फिल्म मेंआलिया भट्ट और शरवरी को एक 'किलिंग मशीन' के तौर पर दिखाएंगे।

आलिया करेंगी मार्शल आर्ट

सूत्रों की मानें तो इस फिल्म के लिए आदित्य चोपड़ा एक्शन शूट करने के लिए एक्सपर्ट्स की एक पूरी टीम लेकर आए हैं। टीम में कोरियाई स्टंट कॉर्डिनेटर से येओंग ओह, फ्रांज स्पिलहॉस और भारतीय एक्शन डायरेक्टर सुनील रोड्रिग्स शामिल हैं। साथ ही खबर है कि फिल्म में आलिया भट्ट मार्शल आर्ट करती नजर आएंगी। वहीं, एक सीन में आलिया भट्ट बॉबी देओल के साथ फाइट करेंगी।

एनिमल में विलेन के रोल में खूब पसंद किए गए थे बॉबी देओल

बता दें, संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म 'एनिमल' में बॉबी देओल के विलेन के किरदार को खूब पसंद किया गया था। एनिमल में बॉबी देओल और रणबीर कपूर के बीच दमदार एक्शन सीन लोगों को खूब पसंद आया था। अब आदित्य चोपड़ा ने आलिया और बॉबी देओल के बीच एक्शन सीन का प्लान किया है। आलिया और बॉबी के बीच एक्शन सीन लोगों को बेहद पसंद आनेवाला है।

एक था टाइगर से हुई थी स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत

यशराज के स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' से हुई थी। साल 2012 में 'एक था टाइगर' रिलीज हुई थी। इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आए थे। इसके बाद, सलमान-कटरीना की फिल्म 'टाइगर जिंदा' है रिलीज हुई, इसके बाद स्पाई यूनिवर्स में रिलीज हुई ऋतिक रौशन की 'वॉर'। हालांकि, वॉर की रिलीज के वक्त तक किसी भी फिल्म को आपस में जोड़ा नहीं गया था। जब शाहरुख खान की 'पठान' रिलीज हुई तो इन फिल्मों को कनेक्ट करके एक यूनिवर्स बनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें