Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडalia bhatt talks about daughter raha s growth said she identifies animals read

आलिया भट्ट- रणबीर कपूर हर रात करते हैं बेटी के बारे में ये बात, मम्मी की बातों को रिपीट करने लगीं हैं राहा

  • रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हार रात सोने से पहले करते हैं इस टॉपिक पर बात, बेटी राहा की ग्रोथ से खुश हैं स्टार कपल।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 June 2024 08:46 AM
share Share
Follow Us on

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने करियर के साथ बेटी राहा को बढ़ा होता हुआ भी देख रहे हैं। दोनों अपने वर्क कमिटमेंट के साथ बेटी के साथ समय बिताना नहीं भूलते। डेढ़ साल की राहा तेजी से बड़ी हो रही हैं। दांत निकल गए हैं। राहा जानवरों को पहचानने लगी है। मम्मी आलिया की कही बातों को रिपीट करती हैं। रणबीर और आलिया के लिए ये सबसे खूबसूरत समय है। हाल में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने राहा की ग्रोथ के बारे में बात की।

बड़ी हो रही हैं राहा

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में जब अलिया भट्ट से पूछा गया कि नई माँ बनने के बाद उन्हें क्या खुशी मिली है? इस बारे में बात करते एक्ट्रेस ने कहा कि ये बेहद मज़ेदार है क्योंकि राहा एक व्यक्ति के रूप में बड़ी हो रही है। वो एनिमल को पहचान रही है। मेरी बातों को दोहराती है। आगे एक्ट्रेस ने बताया कि हर रात वो राहा के साथ बिताए पलों के बारे में बात करते हैं।

alia raha

आलिया और रणबीर पेरेंटिंग की गुण सीख रहे हैं

आलिया ने कहा, ‘हर रात जब भी रणबीर और मेरे पास टाइम होता है, हम हमेशा राहा के बारे में बात करते हैं। और पूरे दिन में जो भी राहा के साथ के खास पल हैं उनपर चर्चा करते हैं।’ आगे एक्ट्रेस ने कहा कि वो दोनों पेरेंटिंग से गुजरते हुए बहुत कुछ सीख रहे हैं और अपनी बेटी को बेस्ट एक्सपीरियंस देने की कोशिश कर रहे हैं।

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बता दें, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जिंदगी के सबसे खूबसूरत और बिजी फेज़ से गुजर रहे हैं। बेटी के जन्म के बाद से ही स्टार कपल लगातार अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन इस दौरान दोनों में से कोई एक बेटी के साथ मौजूद रहता है। रणबीर इस समय अपनी फिल्म रामायण की शूटिंग में बिजी हैं। रिपोर्ट है कि एक्टर इस जुलाई तक अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर लेंगे। दूसरी तरह आलिया ने फिल्म जिगरा की शूटिंग खत्म करने के बाद फ़िलहाल अपना नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है। आने वाले दिनों में दोनों एक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग शुरू करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें