Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAlia Bhatt Share Ranbir Kapoor And Daughter Raha Kapoor Cute And Adorable Photo Goes Viral On Social Media

आलिया भट्ट ने शेयर की रणबीर-राहा की अब तक की सबसे खूबसूरत तस्वीर, पिता-बेटी की ट्वीनिंग देख फैंस बोले- थैंक्यू...

  • आलिया अपने लव वन की तस्वीरों भी फैंस के साथ शेयर कर उन्हें सरप्राइज देती रहती हैं। इसी बीच आलिया ने रणबीर और बेटी की एक क्यूट तस्वीर शेयर कर फैंस को ट्रीट दी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 June 2024 05:42 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हमेशा ही खबरों में बनी रहती हैं। आलिया अपने काम के साथ-साथ अपनी बेटी और परिवार को पूरा वक्त देने की कोशिश करती हैं। काम के बीच आलिया को जब भी मौका मिलता है वो अपने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ वेकेशन पर निकल जाती हैं। ऐसे में आलिया अपने लव वन की तस्वीरों भी फैंस के साथ शेयर कर उन्हें सरप्राइज देती रहती हैं। इसी बीच आलिया ने रणबीर और बेटी की एक क्यूट तस्वीर शेयर कर फैंस को ट्रीट दी है। इस तस्वीर में बाप-बेटी के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।

आलिया ने शेयर की बेहद खास तस्वीर

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति रणबीर कपूर और बेटी राहा कपूर की एक खास तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा का हाथ थामे चलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने ग्रीन टी शर्ट के साथ व्हाइट हाफ पैंट और सफेद शूज पहने हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप लगाया है। वहीं, उनकी लाडली रहा येलो कलर की फ्रॉक के साथ पापा से मैचिंग व्हाइट शूज पहने अपने नन्हें-नन्हें कदमों से आगे बढ़ती दिख रही हैं। फोटो में दोनों का बैक नजर आ रहा है। इसे बाद भी ये तस्वीर देखते ही देखते फैंस की फेवरेट बन गई है। इस तस्वीर के साथ आलिया ने लिखा- ‘कैप्शन की कोई जरूरत नहीं।’

तस्वीरों पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

रणबीर कपूर और राहा की ये तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर फैंस के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। हर कोई कमेंट कर इस क्यूट जोड़ी पर प्यार लुटा रहा है। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'हाल फिलहाल की सबसे खूबसूरत तस्वीर।' एक ने लिखा, 'इसे शेयर करने के लिए आपका धन्यवाद।' एक यूजर लिखता है, 'राहा इतनी जल्दी बड़ी क्यों हो रही है।' अब तक इस तस्वीर को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें