Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAlia Bhatt Says Cook Up story Ranbir Kapoor Sister Shaheen Bhatt For Daughter Raha Bollywood news hindi

बेटी राहा के लिए रणबीर और शाहीन को लेकर कहानियां बनाती हैं आलिया भट्ट

  • आलिया भट्ट ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि वो अपनी बेटी के मनोरंजन के लिए कहानियां बनाती रहती हैं। उन्होंने कहा कि अपने बच्च के लिए कथाकार होना स्पेशल महसूस कराता है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 08:00 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद भी अपनी बेटी राहा के लिए वक्त निकालती हैं। आलिया भट्ट को कई प्लेटफॉर्म पर अपने और अपनी बेटी के बॉन्ड पर बातचीत करते सुना जा चुका है। हाल ही में पॉडकास्ट में आलिया भट्ट ने बताया कि अपनी बेटी राहा के मनोरंजन के लिए अब वो इस स्टेज पर पहुंच गई हैं कि उनके लिए कहानियां बुनती हैं। उन्होंने बताया कि वो अपनी बहन शाहीन भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर कहानियां बुनती हैं। 

आलिया भट्ट बेटी राहा के लिए बुनती हैं कहानियां

अपने चैट शो स्पिल द बीन्स में आलिया भट्ट ने बताया कि राहा की खुशी के लिए वो कहानियां बुनने लगी हैं। उन्होंने कहा, " मैं जीवन के उस स्टेज पर हूं जहां मैं राहा के लिए कहानियां बुनती हूं। अचानक से वो कहती है कि मम्मा पापा की कोई कहानी सुनाओ। तब मैं रणबीर को लेकर एक कहानी बुनती हूं। फिर वो कहती है कि मम्मा ताना को लेकर कोई कहानी सुनाओ। राहा आलिया की बहन शाहीन भट्ट को ताना कहकर बुलाती हैं। 

'मैं बहुत क्रिएटिव होती जा रही हूं'

जिगरा एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कहा कि मैं वास्तव में कहानियां बना रही हूं और मैं बहुत क्रिएटिव होती जा रही हूं। मैं बेतरतीब, बहुत जादुई बातें करती हूं और फिर वह तुरंत, दो पंक्तियों में, दूसरी कहानी पर आगे बढ़ जाती है। आलिया ने कहा कि अपनी बेटी के लिए कहानीकार बनना स्पेशल फील करवाता है। 

बता दें, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी 14 अप्रैल, 2022 में हुई थी। वहीं, उनकी बेटी राहा का जन्म उसी साल नवंबर में हुआ था। रणबीर और आलिया को अक्सर बेटी राहा के साथ स्पॉट किया जाता है। वहीं, आलिया भट्ट के काम की बात करें तो आलिया भट्ट को हाल ही में फिल्म जिगरा में देखा गया था। हालांकि, आलिया भट्ट की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें