Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAlia Bhatt Heartwarming Conversation With Elderly Fan During Jigra Promotion Video Goes Viral On Social Media

बुजुर्ग फैन संग आलिया भट्ट का दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल, जाते-जाते 'जिगरा' एक्ट्रेस ने किया ये वादा

  • आलिया इस वक्त 'जिगरा' के प्रमोशन में जोर शोर से जुटी हैं। ये मूवी इसी महीने 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 06:14 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'जिगरा' को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। ये फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। आलिया इस वक्त 'जिगरा' के प्रमोशन में जोर शोर से जुटी हैं। ये मूवी इसी महीने 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में आलिया शुक्रवार को एक इवेंट में नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस अपने बॉसी लुक को लेकर भी चर्चा में रही, लेकिन एक फैंन संग उनकी मुलाकात ने सबका ध्यान खींचा। आलिया ने जिस तरह से उस फैन से बात की उसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इस दौरान का आलिया का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फैन संग आलिया की मुलाकात

आलिया भट्ट अपनी फिल्म 'जिगरा' के एक प्रमोशनल कार्यक्रम में शामिल हुईं। इवेंट खत्म होने के बाद आलिया जब बाहर निकलीं तो उनकी मुलाकात एक बुजुर्ग फैन से हुई। इस फैन को आलिया पहले से ही अच्छे से जानती थीं। दोनों के बीच की बातचीत ने हर किसी का दिल छू लिया। फैन को देखते ही आलिया उन्हें तुरंत पहचान गईं और खुशी से कहा, 'अरे कैसे हो आप, इतने दिनों बाद?' इसके बाद आलिया हाथ जोड़कर उस बुजुर्ग से वादा करते हुए कहती हैं, 'हम जल्द ही फिर मिलेंगे'। इसके बाद वो अपनी कार में बैठ जाती हैं। आलिया ने जिस विनम्रता और प्यार से अपने फैन से बात की उसे देखकर अब सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

आलिया भट्ट का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर भर-भरकर कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सहमत हों या न हों, वह बहुत ही विनम्र हैं। उनमें कोई हीरोइन वाला एटीट्यूड नहीं है।' एक अन्य यूजर लिखता है, 'आलिया भट्ट हमेशा की तरह शानदार हैं।' एक दूसरा यूजर कहता है, 'सरदार जी ने सेल्फी के लिए नहीं कहा, और वह उनके लिए खड़ी रहीं क्योंकि वह महिलाओं का सम्मान करते हैं।' ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं।

इस एक्टर संग नजर आएंगी आलिया

'जिगरा' के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। फिल्म में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना भी लीड रोल में हैं. हाल में ही एक पोस्टर रिलीज हुआ था। इस पोस्ट में आलिया एक नया रूप देखने को मिला था। वो पोस्टर में धधकती आग और औजार के साथ आलिया भट्ट नजर आईं थी, जिसे देखने के बाद साफ हो गया कि ये फिल्म धमाकेदार एक्शन से भरपूर होने वाली है। 'जिगरा' फिल्म अक्टूबर 11 को रिलीज होने वाली है। वहीं, ये फिल्म वसन बाला द्वारा निर्देशित है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें