Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडakshaye khanna look goes viral from vicky kaushal chhava see here

विक्की कौशल की छावा से अक्षय खन्ना का लुक वायरल, औरंगजेब के किरदार में एक्टर को पहचानना मुश्किल

  • विक्की कौशल की फिल्म छावा से अक्षय खन्ना का जानदार लुक सामने आ गया है। फिल्म में एक्टर औरंगजेब के किरदार में नजर आएंगे। इस लुक से औरंगजेब की क्रूरता झलक रही है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
विक्की कौशल की छावा से अक्षय खन्ना का लुक वायरल, औरंगजेब के किरदार में एक्टर को पहचानना मुश्किल

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म से एक्टर की झलक पहले ही सामने आ चुकी है। लेकिन अब अक्षय खन्ना को सम्राट औरंगजेब के किरदार में देख कर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। एक्टर को इस लुक में पहचान पाना मुश्किल है। अक्षय कई फिल्मों में अलग किरदार निभा चुके हैं। लेकिन छावा से उनका ये लुक सबसे अलग और शानदार है। उम्मीद है फिल्म में उनका काम भी जबरदस्त हो।

फिल्म से अक्षय खन्ना का लुक रिलीज किया गया। एक्टर को मुगल सम्राट औरंगज़ेब के किरदार में देखा जा सकता है। चेहरे पर गंभीरता और क्रूरता साफ झलक रही है। लंबे सफेद बाल, रॉयल आउटफिट और उनके रुख में औरंगज़ेब की निर्ममता को दर्शाता यह लुक बेहद शानदार है। अक्षय खन्ना को इस अंदाज में देखना ऑडियंस और फैंस के लिए एक नया अनुभव होगा।

‘छावा’ की कहानी मुगल साम्राज्य के समय की एक महाकाव्य गाथा है, जिसमें शक्ति, राजनीति और विश्वासघात की गहराइयों को दिखाया गया है। फिल्म में ऐतिहासिक घटनाओं को जीवित किया जाएगा, जिसमें औरंगज़ेब की क्रूरता और सत्ता के प्रति उनकी भूख को दिखाया गया है। इसके साथ ही फिल्म विक्की कौशल के किरदार के जरिए एक योद्धा की कहानी को भी पेश करेगी, जो अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ता है। फिल्म में रश्मिका मंदाना महारानी येसूबाई के किरदार में दिखेंगी।

लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ हो रही है । एआर रहमान का म्यूजिक ने फिल्म को और खास बना दिया है। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किए जाने की खबर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें