Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडakshay kumar touches amitabh bachchan feet at ispl watch video

अमिताभ बच्चन को सामने देखते ही अक्षय कुमार ने छू लिए पैर, फैंस कर रहे हैं तारीफ

  • ISPL के दूसरे सीजन में मिले अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बीच दिखा खास रिश्ता। खिलाड़ी कुमार ने सम्मान में छुए महानायक के पैर। वीडियो देख यूजर्स कर रहे हैं तारीफ।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन को सामने देखते ही अक्षय कुमार ने छू लिए पैर, फैंस कर रहे हैं तारीफ

महाराष्ट्र ठाणे में आयोजित इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के दूसरे सीजन का फिनाले एक शानदार और सितारों से सजा आयोजन रहा। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार अक्षय कुमार और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी ने इस आयोजन को और खास बना दिया। सोशल मीडिया पर इन सितारों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में अक्षय और अमिताभ बच्चन के बीच खास रिश्ता नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमिताभ बच्चन को सामने देखते ही अक्षय कुमार उनके पैर छूने लगते हैं। बाद में दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं और बातचीत करते हुए आगे बढ़ जाते हैं। इस वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है। एक्टर की तारीफ हो रही है। अक्षय और अमिताभ वक्त, एक रिश्ता जैसी फिल्मों में पिता-बेटे के किरदार में नजर आए थे।

अमिताभ बच्चन को VIP स्टैंड में सचिन तेंदुलकर के साथ बातचीत करते हुए देखा गया, जहां वह मजी मुंबई टीम को सपोर्ट कर रहे थे। वहीं, अक्षय कुमार, जो श्रीनगर के वीर टीम के मालिक हैं, अपनी बेटी नितारा भाटिया के साथ पहुंचे। वह काले रंग की स्टाइलिश स्ट्राइप्ड आउटफिट में नजर आए और उनकी मौजूदगी ने लोगों का ध्यान खींचा।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म भूत बंगला में दिखेंगे। इस फिल्म में परेश रावल और तब्बू जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग जारी है। इसके अलावा खिलाड़ी कुमार को हाउसफुल 5 में भी देखा जा सकेगा। ये फिल्म इस साल के अंत में थिएटर पर दस्तक देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें