Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडakshay kumar tells a few producers cheated on him here is what he does after that

अक्षय कुमार के साथ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने की चीटिंग? बोले- मैं उससे बात ही नहीं करता

  • अक्षय कुमार इंडस्ट्री में अपना इतना बड़ा मुकाम बना चुके हैं इसके बाद भी कुछ प्रोड्यूसर्स उनके पेमेंट में गड़बड़ी कर चुके हैं। अक्षय कुमार ने बताया कि ऐसा हो जाने पर वह क्या करते हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 04:45 AM
share Share

अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। मूवी तमिल फिल्म सोरारई पोटरु की रीमेक थी। वह अपनी फ्लॉप फिल्मों से तो निराश हैं ही अब अपने साथ हुई चीटिंग के बारे में भी बताया। कुछ प्रोड्यूसर्स अक्षय का पेमेंट मार चुके हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा हो जाने के बाद वह क्या करते हैं।

चुप हो जाते हैं अक्षय

अक्षय कुमार ने सरफिरा के प्रमोशंस के दौरान गजल अलघ से यूट्यूब पर बात की। अक्षय बोले, एक-दो प्रोड्यूसर्स की पेमेंट नहीं आती है और यह सिर्फ चीटिंग है। अक्षय ने बताया कि कुछ प्रोड्यूसर्स ऐसा कर चुके हैं कि उनका हिसाब पूरा नहीं करते। इसके बाद वह क्या करते हैं? इस पर अक्षय बोले, उसके बाद मैं उससे बात ही नहीं करता। चुप हो जाता हूं अपना साइड में निकल जाता हूं।

इसलिए साइन करते हैं ज्यादा फिल्में

अक्षय को अक्सर इस बात पर ट्रोल किया जाता है कि वह बैक टु बैक कई प्रोजेक्ट्स साइन करते रहते हैं। इस पर अक्षय कुमार का कहना है कि अगर वह 1-2 साल में एक ही फिल्म साइन करेंगे और वो भी ना चली तो दिल टूट जाएगा।

फ्लॉप फिल्मों पर ये बोले थे अक्षय

अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी फ्लॉप थी। सरफिरा का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 दिन में फिल्म ने 21.5 करोड़ ही कमाई की थी। फिल्में लगातार फ्लॉप होने पर अक्षय कुमार ने फोर्ब्स इंडिया से बातचीत में कहा था, हर फिल्म के पीछे काफी खून और पसीना लगा होता है। किसी फिल्म को असफल होते देखना दुखद होता है। हर असफलता आपको कुछ ना कुछ सिखाती है। किस्मत की बात है कि असफलता झेलना मैंने करियर की शुरुआत में ही सीख लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें