Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडakshay kumar taapsee pannu khel khel mein release date announced comedy film cast vani kapoor fardeen khan

'खेल-खेल में' की रिलीज डेट का हो गया खुलासा, ऑडियंस को हंसाने इस दिन सिनेमाघरों में आएगी अक्षय और तापसी की फिल्म

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही सिनेमाघरों में अपनी अगली फिल्म के साथ नजर आएंगे। अक्षय की फिल्म 'खेल-खेल में' की रिलीज डेट सामने आ गई है। अक्षय के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी तापसी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 April 2024 03:05 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई हुई है। खिलाड़ी कुमार ने 'हेरा फेरी', 'फिर हेरा फेरी', 'भूल भुलैया', 'आवारा पागल दीवाना' जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया और छाए गए। अब अक्षय कुमार जल्द ही एक और कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय के साथ लीड रोल में नजर आएंगी तापसी पन्नू।

इस दिन रिलीज होगी अक्षय-तापसी की फिल्म

इस साल अक्षय की कॉमेडी फिल्म खेल-खेल में रिलीज होगी। 'खेल खेल में' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशि सिन्हा और अजय राय ने प्रोड्यूस किया है। अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। पिंकविला की मानें तो फिल्म 06 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म में नजर आएंगे ये एक्टर्स

मुदस्सर अजीज द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी तापसी पन्नू। इसके अलावा, वाणी कपूर, फरदीन खान, एम्मी विर्क और प्रज्ञा जैसवाल जैसे एक्टर्स भी फिल्म में नजर आएंगे। बता दें, यह फिल्म अक्षय कुमार के बर्थ डे वाले हफ्ते में रिलीज होगी।

इसके अलावा, अक्षय कुमार की दो और फिल्में इस साल रिलीज होनी है। इसमें से पहली फिल्म है 'सरफिरा' जो 12 जुलाई को रिलीज हो सकती है। वहीं, साल के अंत में अक्षय की फिल्म 'वेलकम टू जंगल' भी रिलीज होनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें