Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshay Kumar Recalls Bollywood Kissa When in Main Khiladi Tu Anari He Got Baffled

जब लाइव इवेंट में बुरे फंसे अक्षय, अचानक AIDS पर बोलने को कहा गया, कुछ नहीं सूझा तो बोले...

  • Bollywood Kissa: अक्षय कुमार जब अपनी फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के प्रीमियर में पहुंचे तो उन्हें किसी ने नहीं बताया कि यह शो एड्स पीड़ितों की चैरिटी के लिए है। फिर अचानक किसी ने उनसे एड्स के बारे में बोल दिया और वो बिलकुल तैयार नहीं थे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 10:05 AM
share Share

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार उनकी सोशल एडवर्टाइजिंग के लिए भी जाना जाता है। ट्रैफिक नियमों का पालन करना हो या फिर सैनिटरी पैड्स के लिए जागरुकता फैलाना हो, अक्षय कुमार ने इस तरह के ना जाने कितने ही विज्ञापन किए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार वो एक इवेंट के दौरान बुरे फंस गए थे जब होस्ट ने अचानक उन्हें AIDS पर कुछ बोलने को कह दिया। अक्षय कुमार ने खुद एक इंटरव्यू में यह किस्सा सुनाया और बताया कि कैसे तब स्टेज पर ही खड़े सैफ अली खान के लिए हंसी रोकना मुश्किल हो गया था।

जब लाइव इवेंट में बुरे फंस गए थे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने एक पॉडकास्ट में बताया, "बहुत हंसी आती है याद करके कि उस दिन क्या हुआ था। शिल्पा, मैं, सैफ और रतन जैन वहां पर थे। हमें कहा गया कि चलो हमें प्रीमियर के लिए चलना है। अचानक एक शख्स स्टेज पर आता है और कहता है- अब अक्षय जी आपको AIDS के बारे में कुछ कहेंगे। मुझे नहीं पता था कि यह पूरा प्रीमियर ही AIDS पीड़ितों को दी जाने वाली चैरिटी के लिए आयोजित किया गया है। रतन जैन ने हमें इस बारे में कुछ भी नहीं बताया था। उधर सैफ अली खान मुझे देखकर हंस रहा था। वह समझ गया कि मैं नर्वस हो गया हूं।"

कुछ नहीं सूझा तो अक्षय कुमार ने दिया यह जवाब

अक्षय कुमार ने कहा- सोचिए जरा कि मैंने वहां क्या कहा होगा। मैं कभी नहीं भूल सकता कि उस दिन मैंने क्या कहा था। मैंने कहा- अनाड़ी मत बनो, कॉन्डम इस्तेमाल करो और खिलाड़ी बनो। सैफ अली खान हंस-हंसकर लोटपोट हुआ जा रहा था और मैंने बस थैंक्यू कहकर बात खत्म कर दी। अक्षय कुमार जिस फिल्म की बात कर रहे थे यह साल 1994 में आई उनकी फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' थी। समीर मलखान के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट रही थी। फिल्म में सैफ अली खान और अक्षय कुमार लीड रोल में थे।

कहां देख सकते हैं अक्षय कुमार की यह फिल्म?

आप इस फिल्म को आज घर बैठे अमेजन प्राइम वीडियो पर एन्जॉय कर सकते हैं। फिल्म को 10 में से 6.5 की रेटिंग मिली है। महज 3.25 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म को जनता का खूब प्यार मिला था लेकिन इसके प्रीमियर में हुई घटना को अक्षय कुमार कभी नहीं भूल पाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें