Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshay Kumar Nandu Sanitary Pad Ad Censor Board Pulls Down After 6 Years Reason Unknown

सिनेमाघरों में अब नहीं दिखेगा धुआं उड़ाता 'नंदू', CBFC ने लगाई अक्षय कुमार के ऐड पर रोक

केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने अक्षय कुमार के इस ऐड को बंद करने का आदेश दिया है। यह फैसला ऐड के प्रसारित होने के छह साल बाद लिया गया है। अक्षय का यह ऐड सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले दिखाया जाता था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 04:39 PM
share Share

सिनेमाघरों में जब हम कोई फिल्म देखने जाते हैं तो अक्षय कुमार का क ऐड जरूर देखने को मिलता है। इसमें अक्षय कुमार 'नंदू' को धुआं ना उड़ाने की सलाह देते नजर आते हैं। यह ऐड इतने सालों से सिनेमाघरों में चल रहा है कि दर्शकों को ऐड के डायलोग तक याद हो गए हैं। बड़ी पर्दे पर जब ऐड चलता है तो सिनेमाघरों में आए लोग ऐड को साथ-साथ दोहराते भी पाए जाते हैं। हालांकि, अब केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सीबीएफसी ने इस ऐड पर रोक लगा दी है। सीबीएफसी ने ऐसा क्यों किया है इसकी वजह अभी साफ नहीं है।

नहीं दिखा अक्षय कुमार और नंदू वाला ऐड

अक्षय कुमार का यह ऐड छह साल पहले पहली बार प्रसारित हुआ था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, विकी विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों को सिनेमाघरों में नंदू और अक्षय कुमार का ऐ़ड देखने को नहीं मिला था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस ऐड को पिछले महीने हटाने का फैसला लिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस ऐड की जगह अब जो ऐड आएगा उसमें तम्बाकू छोड़ने के सकारात्मक प्रभाव को दिखाया जाएगा। अक्षय कुमार के ऐड की जगह अब जो ऐ़ड चलाया जा रहा है उसमें दिखाया जा रहा है कि स्मोकिंग छोड़ने के 20 मिनट बाद आपकी बॉडी में क्या बदलाव आते हैं।

क्या था नंदू और अक्षय कुमार का ऐड

इस ऐड में अक्षय कुमार साइकल से कहीं से आ रहे होते हैं। नंदू को देखते ही वो साइकिल रोकते हैं और कहते हैं क्या नंदू अस्पताल के बाहर ही धुआं उड़ा रहे हो। फिर नंदू बताता है कि उनकी बीवी को 'औरतों वाली बीमारी' हो गई है। इसपर अक्षय उनसे कहते हैं कि जितने की एक सिगरेट पीते हो, उतने में भाभी के लिए सैनेट्री पैड आ सकता है जिससे उनको महावारी के समय होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकता है।

अक्षय कुमार का यह ऐड पहली बार साल 2018 में दिखाया गया था। इस ऐड में अजय सिंह पाल ने नंदू की भूमिका निभाई थी। बता दें, साल 2012 में मिनस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने मिनस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग के साथ मिलकर एक आदेश दिया था. इस आदेश के तहत जिस फिल्म में स्मोकिंग सीन को दिखाया जाएगा, उस फिल्म की शुरुआत में एंटी स्मोकिंग ऐड चलाया जाना ज़रूरी होगा। इसी निर्देश के बाद एंटी स्मोकिंग ऐड फिल्मों से पहले चलाए जाने लगे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें