Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshay Kumar Khel Khel Mein John Abraham Vedaa to release on Independence Day third time Box Office Clash

अक्षय कुमार और जॉन अब्रहाम की तीसरी बार होने जा रही बॉक्स ऑफिस पर टक्कर, एक ही दिन रिलीज होंगी वेदा और खेल-खेल में

अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' एक ही दिन रिलीज होने वाली हैं। ये तीसरी बार होगा जब जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार तीसरी बार आमने-सामने होंगे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 June 2024 12:05 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड फैन्स के लिए ये साल काफी बिजी रहने वाला है। इस साल कई बड़ी फिल्मों के रिलीज होने की खबर है। इन फिल्मों में अक्षय कुमार की खेल-खेल में, जॉन अब्रहाम की वेदा और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल भी शामिल हैं। खास बात यह है कि ये तीनों फिल्में अगस्त में एक ही दिन में रिलीज होने वाली हैं। इस बार 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा क्लैश देखने को मिलेगा। ये पहली बार नहीं होगा जब बॉलीवुड के देसी बॉयज बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने होंगे। 

15 अगस्त को रिलीज होंगी वेदा और खेल खेल में

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। बता दें, यह तीसरी बार होगा जब अक्षय कुमार और जॉन अब्रहाम बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से टक्कर लेंगे।

2018, 2019 और अब 2024 में टक्कर लेंगे अक्षय और जॉन

इससे पहले साल 2018 में अक्षय कुमार की गोल्ड और जॉन अब्रहाम की सत्यमेव जयते 15 अगस्त को एक साथ रिलीज हुई थी। वहीं, साल 2019 में अक्षय की मिशन मंगल और जॉन की बाटला हाउस एक साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थीं। अब पांच साल बाद अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्में फिर एक साथ रिलीज होने जा रही हैं। 

आमिर और सनी के साथ भी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ले चुके हैं अक्षय

बता दें, पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार की फिल्में 15 अगस्त के वीकेंड पर ही रिलीज हो रही हैं। साल 2022 में अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। उस वक्त अक्षय की फिल्म की टक्कर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से हुई थी। साल 2023 में अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 का क्लैश गदर 2 से हुआ था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें