Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshay Kumar Kesari Chapter 2 X Review Netizens Laud R Madhvan Ananya Pandey Award Winning Film

अक्षय कुमार की केसरी 2 देखने का कर रहे प्लान? टिकट बुक करने से पहले पढ़ें ये ट्वीट्स

  • अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में आज यानी शुक्रवार को रिलीज हो गई है। अक्षय की फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। एक्स पर लोगों ने फिल्म रिव्यू दिया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय कुमार की केसरी 2 देखने का कर रहे प्लान? टिकट बुक करने से पहले पढ़ें ये ट्वीट्स

अक्षय कुमार की केसरी 2 की राह देख रहे फैंस का इंतजार आज यानी 18 अप्रैल को खत्म हो गया है। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और दर्शकों को जलियांवाला बाग पर बनी ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। एक्स यूजर्स ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया है कि उन्हें ये फिल्म कैसी लगी है। एक यूजर ने फिल्म को सिनेमैटिक मास्टरपीस बताया है। वहीं, एक यूजर ने कहा कि हर किसी को ये फिल्म देखनी चाहिए। एक्स प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग फिल्म खत्म होने के बाद लोग खड़े होकर ताली बजाते नजर आ रहे हैं।

अक्षय की फिल्म के बारे में क्या बोले सुनील शेट्टी

केसरी 2 में अक्षय कुमार के साथ-साथ आर माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं। अक्षय की फिल्म को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी ट्वीट किया है। सुनील शेट्टी ने ट्वीट कर लिखा- जब साहस स्क्रीन पर हावी होता है, तो इतिहास फुसफुसाता नहीं है - बल्कि गरजता है। अक्की और केसरी 2 की पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

फैंस को पसंद आ रही केसरी 2

वहीं, फिल्म क्रिटीक तरन आदर्श ने फिल्म को आउटस्टैंडिंग बताया है। उन्होंने फिल्म को चार स्टार दिए हैं। उन्होंने कहा फिल्म बहुत पावरफुल है, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फाइनेस्ट फिल्म। वहीं, एक दर्शक ने कहा कि अगर जलियांवाला बाग की सच्चाई देखनी है तो केसरी चैप्टर 2 देखो।

फिल्म देखने पहुंचे एक दर्शक ने कहा कि केसरी चैप्टर 2 पहली फिल्म से भी बहुत ज्यादा अच्छी है। उन्होंने कहा कि ये अक्षय कुमार की अबतक की बेस्ट परफॉर्मेंस है। उन्होंने कहा कि फिल्म में कोई भी डल मूमेंट नहीं हैं।

केसरी 2 की बात करें तो इस फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। अक्षय ने फिल्म में लॉयर सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है। फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़े कोर्ट फाइट पर आधारित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें