Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडakshay kumar is part of stree 3 producer dinesh vijan confirmed

अक्षय कुमार होंगे स्त्री 3 के सबसे बड़े विलेन? प्रोड्यूसर ने एक्टर को बताया थानोस

  • स्त्री 3 में अक्षय कुमार की एंट्री कन्फर्म हो गई है। इस बात की पुष्टि खुद प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने की है। फिल्म में सरकटे परिवार के आखिरी जीवित वंश महाराजा शहंशाह का किरदार स्त्री 3 में लीड विलेन के रूप में दिखाया जा सकता है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on

अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेशक कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही हो, लेकिन उनके कैमियो ने धमाका कर दिया था। खिलाड़ी कुमार को दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म स्त्री 2 में देखा गया था। इस फिल्म में एक्टर सरकटे के वंश से आखिरी जीवित महाराजा शहंशाह के किरदार में नजर आए थे। स्त्री 3 में अक्षय के किरदार को दिनेश विजान ने कन्फर्म कर दिया है। प्रोड्यूसर ने कहा अक्षय को मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का 'थानोस' कहा।

आज स्काई फाॅर्स के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि वो स्त्री 3 में नजर आएंगे या नहीं। इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा ‘मैं क्या कह सकता हूं, दिनेश और ज्योति देशपांडे को यह तय करना होगा, वो ही पैसे लगाने वाले हैं और अमर कौशिक को डायरेक्ट करना है'। खिलाड़ी कुमार के इस जवाब पर प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने कहा ‘बेशक, वो यूनिवर्स का हिस्सा हैं'। उन्होंने हंसते हुए कहा, 'वो हमारे थानोस हैं'।

हाल में मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की आठ फिल्मों का एलान हुआ था। इन फिल्मों की लिस्ट में स्त्री 3 भी शामिल थीं। ऐसे में अक्षय इस तीसरी कड़ी का हिस्सा होंगे या नहीं ये सवाल उनके फैंस के मन में आ रहा था जिसे प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने कन्फर्म कर दिया है। स्त्री 3 की रिलीज अगस्त 2027 तय हुई है। मतलब ढाई साल से भी ज्यादा समय का लंबा इंतजार। हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की आठ फिल्मों की लिस्ट में भेड़िया 2, मुन्ज्या 2, थामा, शक्ति शालिनी, चामुंडा, पहला महायुद्ध, दूसरा महायुद्ध जैसी फिल्में शामिल हैं। मतलब 2025 से 2028 तक का कैलेंडर बुक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें