Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshay Kumar Chandni Chowk to China Disaster Movie Nikhil Advani says Journalist said pathhar maro iske ghar pe

'लोकतंत्र ने फिल्म की हत्या कर दी', निखिल ने बताया क्यों फ्लॉप हो गई थी चांदनी चौक टू चाइना

  • फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने हाल ही में अपनी फिल्म चांदनी चौक टू चाइना के बारे में बात की। यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण नजर आए थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 01:41 PM
share Share

अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण की फिल्म चांदनी चौक टू चाइना साल 2009 में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई थी। अब फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने फिल्म की असफलता पर बात की है। उन्होंने बताया कि फिल्म रिलीज से पहले ही उन्हें पता था कि ये फिल्म नहीं चलेगी। उन्होंने इस चीज की वजह बताई। साथ ही उन्होंने बताया कैसे फिल्म फ्लॉप होने के बाद एक जर्नलिस्ट ने कहा था कि निखिल आडवाणी के घर पर पत्थर मारो।

चांदनी चौक टू चाइना हो गई थी फ्लॉप

साइरस सेज से खास बातचीत में निखिल ने बताया कि जब आमिर खान की फिल्म गजनी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी, उसके बाद दर्शकों को बॉक्स ऑफिस नंबर में दिलचस्पी होने लगी थी। उसके बाद, शाहरुख खान की रब ने बना दी जोड़ी ने भी 100 करोड़ का बिजनेस किया। लोगों को लगा था कि अक्षय कुमार की चांदनी चौक टू चाइना भी 100 करोड़ का बिजनेस करेगी, लेकिन वो फिल्म फ्लॉप हो गई।

जब रिपोर्टर ने कहा कि इसके घर पर पत्थर मारो

निखिल ने बताया कि जब फिल्म रिलीज हो गई उसके बाद एक रिपोर्टर उनके फ्लैट की तरफ इशारा करके रिपोर्टिंग कर रहा था- "यहां पे निखिल आडवाणी रहते हैं, जिसने आपके पैसे की बर्बादी की है। उसके घर पर पत्थर फेको।" निखिल ने बताया कि बाद में उस जर्नलिस्ट ने निखिल के साथ काम किया। निखिल ने बताया कि मैं उस जर्नलिस्ट से 10 साल बाद मिला। उस वक्त तक मेरी खुद की प्रोडक्शन कंपनी थी। वो अच्छा कर रही थी। और वो रिपोर्टर किसी ऐसे के साथ काम कर रहा था जो हमारी कंपनी के लिए काम कर रहे थे। ये कर्मा है। मैनें उसे याद नहीं दिलाया कि उसने क्या किया था, मेरी बॉम्बे साउथ गरिमा ने मुझे ऐसा करने से रोक दिया था।"

निखिल ने बताया क्यों फ्लॉप हो गई थी फिल्म

निखिल आडवाणी ने बताया कि उन्हें पता था कि फिल्म अच्छा नहीं करेगी। उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि फिल्म के सेकेंड हाफ में बहुत सी दिक्कतें हैं। मैनें उन्हें ठीक करने की कोशिश की लेकिन फिल्म के बारे में अलग-अलग लोग अपने प्वाइंट ऑफ व्यू दे रहे थे। फिल्म के प्रोड्यूसर रोहन सिप्पी कंफर्ट नहीं करते थे। इसलिए उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए। वॉर्नर ब्रदर्स का अपना प्वाइंट ऑफ व्यू था। अक्षय का अपना प्वाइंट ऑफ व्यू था, और मेरा अपना प्वाइंट ऑफ व्यू था। तो लोकतंत्र ने फिल्म की हत्या कर दी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें