Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshay Kumar And Veer Pahariya Movie Sky Force Trailer Out Watch Video

Sky Force Trailer: पाकिस्तान आर्मी से बदला लेने के लिए साथ आए अक्षय और वीर, देखें जबरदस्त ट्रेलर

अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म देशभक्ति से भरी है और इसके जरिए वीर पहारिया ने बॉलीवुड डेब्यू किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहारिया, सारा अली खान लीड रोल में हैं। वीर इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसमें जबरदस्त एक्शन और धमाका देखने को मिल रहा है।

क्या है ट्रेलर में

ट्रेलर की शुरुआत होती है पाकिस्तान आर्मी से जो इंडियन आर्मी के बेस पर अटैक करती है और कई जवानों की मौत हो जाती हैं। जहां पॉलिटिश्यन शांति की बात करते हैं वहीं अक्षय कुमार जो आईएफ ऑफिसर हैं वो चुप नहीं बैठते। वह बोलते हैं कि इस बार घुसकर मारेंगे और इस मिशन को बोलते हैं स्काई फोर्स। वीर पहारिया ट्रेलर में कैप्टन टी विजया के रोल में दिखते हैं और उनके साथ काम करने वाले उन्हें मैडमैन कहते हैं।

ट्रेलर में दिखाया जाता है कि जहां एक तरफ आईएएफ ऑफिसर मिशन पर जाते हैं, लेकिन तब तक पता चलता है कि कैप्टन विजया मिसिंग हैं। सरकार जहां उसे ढूंढने के लिए संकोच करती है वहीं ऑफिसर अहुजा हर हाल में उसे ढूंढने के लिए निकल जाते हैं। विजया की पत्नी(सारा अली खान) उसके इंतजार में रहती हैं।

ये भी पढ़ें:साल 2025 में 18 फिल्में होंगी रिलीज, अक्षय और अजय के नाम रहेगा ये साल

कैसा है ट्रेलर

फिल्म में आपको पूरा देशभक्ति वाला माहौल दिखेगा और आपको हर सीन काफी शानदार दिखेगा। ट्रेलर के लास्ट में एक सीन आता है जो काफी जबरदस्त है जिसमें पाकिस्तान के अथॉरिटीज पूछते हैं कौन है तो अक्षय बोलते हैं तेरा बाप।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें