पहलगाम आतंकी हमला: भड़के अक्षय कुमार, संयज दत्त बोले- हमें जवाबी कार्रवाई करनी होगी
- Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सबको डरा दिया है। सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग कर दी। हमले में 24 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए देशवासियों को भरोसा दिलाया है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं सेलेब्स इस घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं। सोनू सूद और अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस हमले की अलोचना की है।
सोनू सूद ने लिखा, “कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और यह कायरतापूर्ण कृत्य अस्वीकार्य है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और जो घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ओम साईं राम”
अक्षय कुमार ने लिखा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर पाप है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।”
संजय दत्त ने लिखा, ‘उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा। इन्हें माफ नहीं किया जा सकता, इन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें जवाबी कार्रवाई करनी होगी, मैं हमारे प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी और रक्षा मंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि उन्हें वह सजा दी जाए जिसके वे हकदार हैं।’
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘गलत … गलत… गलत !!! पहलगाम हत्याकांड!! शब्द आज नपुंसक हैं!!’
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा, “हे भगवान! हे भगवान! हे भगवान! अभी शिकागो में लैंड हुआ हूं और इस अमानवीय त्रासदी के बारे में पता चला है। मुझे इस बात का डर बहुत दिनों से था। मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि कश्मीर में शांति नहीं थी, यह एक रणनीतिक चुप्पी थी। मैं @AmitShah जी से आग्रह करता हूं कि वे कश्मीर और बंगाल दोनों को तुरंत सुरक्षित करें, इससे पहले कि कोई और त्रासदी सामने आए।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।