Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshay Kumar and Arshad Warsi Jolly LLB 3 in Legal Trouble Making fun of Judiciary

Jolly LLB 3: कानूनी पचड़े में फंसी अक्षय-अरशद की फिल्म, शूटिंग के दौरान ही लग गए गंभीर आरोप

  • Jolly LLB 3 Controversial: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की शूटिंग शुरू होने के दौरान ही इस फिल्म के लीगल मामले में फंसने की खबर आ गई है। फिल्म पर भारतीय न्यायपालिका का अपमान करने का आरोप लगा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 May 2024 05:46 PM
share Share
Follow Us on

जॉली एलएलबी का पहला और दूसरा पार्ट सुपरहिट रहा। अब फिल्म के तीसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो गई है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) की शूटिंग में बिजी हैं और इधर मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दोनों ही स्टार्स अजमेर में शूटिंग कर रहे हैं और इसी बीच फिल्म लीगल मामले में फंसती दिख रही है। अजमेर कोर्ट में शिकायत आई है कि यह फिल्म न्याय व्यवस्था का अपमान करती है। खबर है कि शिकायत में 'जॉली एलएलबी' सीरीज की इस सीक्वल पर न्याय व्यवस्था का मजाक उड़ाते का आरोप लगा है।

क्या है जॉली एलएलबी 3 को लेकर शिकायत?

अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि फ्रेंचाइजी भारतीय न्यायपालिका प्रणाली का मजाक उड़ाती है। शिकायत में कहा गया है कि इस फिल्म के चलते भारतीय न्यायपालिका की छवि खराब हो रही है। चंद्रभान ने वकीलों और जजों का मजाक उड़ाने के लिए प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। शिकायत में दावा किया गया है कि फिल्म वकीलों और जजों को गलत ढंग से पेश करती है।

मेकर्स और एक्टर्स पर लगाए गए हैं ये आरोप

चंद्रभान ने इसे 'मजाकिया और अपमानजनक' बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के बारे में शिकायत करने का फैसला इसके पहले और दूसरे पार्ट को ध्यान में रखकर लिया गया है। ऐसा लगता है कि मेकर्स और एक्टर्स न्यायपालिका की गरिमा और प्रतिष्ठा का सम्मान नहीं करते हैं। बता दें कि जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग अजमेर के डीआरएम ऑफिस समेत आसपास के गांवों और अन्य इलाकों में चल रही है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि फिल्म के एक्टर्स जजों और न्यायपालिका की छवि, प्रतिष्ठा और गरिमा के बारे में बिल्कुल गंभीर नहीं हैं।

कैसी था 'जॉली एलएलबी' का पहला, दूसरा पार्ट

बता दें कि फिल्म 'जॉली एलएलबी' साल 2013 में आई थी और फिर साल 2017 में इसका सेकेंड पार्ट आया था। पहले पार्ट में जहां अरशद वारसी ने लीड रोल प्ले किया था वहीं दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार लीड रोल प्ले करते दिखाई पड़े थे। दोनों ही पार्ट सुपरहिट रहे थे और अब फैंस को इसके तीसरे पार्ट का इंतजार था। मेकर्स ने तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार और अरशद वारसी को एकसाथ लाने का फैसला किया है। लेकिन देखना यह होगा कि क्या फिल्म लीगल दिक्कों का सामना करते हुए थिएटर्स में रिलीज हो पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें