HTLS: फिल्मों से एक्टर्स की कितनी और कैसे होती है कमाई, अक्षय कुमार और अजय देवगन ने बताया
अजय देवगन और अक्षय कुमार साथ में हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप में आए और इस दौरान दोनों ने फिल्म और फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर भी बात की।
हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2024 चल रहा है और इसमें बॉलीवुड के 2 सुपरस्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन आए हैं। इस दौरान दोनों ने कई टॉपिक पर बात की। अजय को सब सिंघम अगेन की बधाई दी तो उनसे पूछा गया कि क्या वह बतौर प्रोड्यूसर इस फिल्म की कमाई को गिनते हुए तो नहीं आ रहे। दरअसल, अजय ने ना सिर्फ इस फिल्म में एक्टिंग की बल्कि इसे प्रोड्यूस भी की है। इस पर अजय बोलते हैं जो नंबर बताते हैं वो उतने होते नहीं हैं। उसका 50 प्रतिशत होता है।
एक्टर्स के पैसे ज्यादा चार्ज करने पर बोले
इस पर अजय से पूछा गया कि वो इसलिए तो नहीं क्योंकि आप बहुत फीस ले रहे हैं? अक्षय कमाई को लेकर अजय को चिढ़ाते हुए बोलते हैं कि बोल दे यार यहां कोई इंकम टैक्स वाला नहीं बैठा।
इस पर अजय बोलते हैं कि एक्टर्स ज्यादा चार्ज करते हैं। एक्टर्स स्क्रिप्ट, फिल्म और प्रोजेक्ट को लेकर मांग रखते हैं। अक्षय बोलते हैं कि हम दोनों प्रोड्यूसर हैं और जब हम फिल्म प्रोड्यूस करते हैं या किसी की फिल्म में काम करते हैं तो यही ध्यान रखते हैं।
बताया कैसे मिलते हैं पैसे
अक्षय वहीं बोलते हैं, 'अगर फिल्म हिट रही तो हमें मिलता है अच्छा और नहीं तो नहीं मिलता।' वहीं अजय बोलते हैं कि कभी कभी मिलता भी नहीं तो वो सब होता है।
जब पूछा गया कि क्या आप दोनों पहले से दोस्त रहे हैं तो इस पर अक्षय ने कहा, 'हम दोस्त नहीं थे, लेकिन हम जुहू बीच पर मिले थे। ऐसा नहीं कि रोमांटिक वॉक पर थे। लेकिन उनके पिता जो एक्शन में मास्टर थे तो मैं उनके साथ प्रैक्टिस करता था और अजय भी साथ होते थे। हमारी फिल्में साथ में रिलीज हुई और शादी भी लगभग आस-पास हुई।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।