Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडakshay kumar ajay devgn most intense box office clash till now read details

अक्षय कुमार-अजय देवगन की फिल्मों की बॉक्स ऑफिस टकरार में ये एक्टर निकला आगे, हैरान कर देगी जानकारी

  • अक्षय कुमार और अजय देवगन की बॉक्स ऑफिस टक्कर हमेशा रहेगी यादगार, सबसे पिछड़ा खिलाड़ी निकला आगे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 12 April 2024 04:30 PM
share Share

अक्षय कुमार और अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स माने जाते हैं। दोनों ने सुहाग, सूर्यवंशी समेत एकाध फिल्मों में काम किया है। 90 के दशक में इन दोनों का दबदबा था। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर जब भी इन दोनों की फिल्में टकराई है, जीत किसी एक ही एक्टर की हुई है। आइये हम आपको बताते हैं बॉक्स ऑफिस पर हुई इनकी फिल्मों की टक्कर में आखिर किस एक्टर की जीत हुई है।

 

प्यार तो होना ही था और अंगारे

 

Ajay-Akshay

अजय देवगन और काजोल स्टारर फिल्म प्यार तो होना ही था और अक्षय कुमार, नागार्जुन, पूजा भट्ट, सोनाली बेंद्रे स्टारर फिल्म अंगारे 24 जुलाई 1998 को रिलीज़ हुई थी। अजय देवगन और काजोल की प्यार तो होना ही था उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म साबित हुई और अक्षय की अंगारे बॉक्स ऑफिस पर टिक भी नहीं पाई।

दीवाने और धड़कन

11साल 2000 इस दिन अक्षय कुमार की धड़कन और अजय देवगन की फिल्म दीवाने थिएटर पर रिलीज़ हुई थी। यहां शायद मुझे आंकड़े देने की भी जरूरत न पड़े। क्योंकि सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी के साथ अक्षय कुमार की ये क्लासिक फिल्म आज भी ऑडियंस की फेवरेट है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। इसके साथ रिलीज़ हुई अजय देवगन और उर्मिला मंतोड़कर की दीवाने बुरी तरह फ्लॉप हुई।

Ajay-Akshay

एक्शन रीप्ले और गोलमाल 3
अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म एक्शन रीप्ले और अजय देवगन स्टारर गोलमाल 3, 5 नवंबर 2010 को रिलीज़ हुई थी। गोलमाल 3 ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 107 करोड़ रुपये की कमाई की। एक्शन रिप्ले ने करीब 29 करोड़ रकमा कर थम गई। अजय देवगन के नाम रही ये जीत।

Ajay-Akshay

राम सेतु और थैंक गॉड

अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर थैंक गॉड 25 अक्टूबर 2022 यानी दिवाली के मौके पर थिएटर में रिलीज़ हुई थी। दोनों ही फिल्मों का स्टाइल अलग था। एक्टर्स को उम्मीद थी कि शायद दिवाली का फायदा फिल्म को होगा। लेकिन फिल्मों की निराशाजनक कहानी ने ऑडियंस की दिवाली बिगाड़ दी। हालांकि, अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु को अजय देवगन की थैंक गॉड से अच्छी ओपनिंग मिली थी। लेकिन अंत में ये दोनों फ़िल्में फ्लॉप साबित हुईं।

Ajay-Akshay

बड़े मियां छोटे मियां-मैदान

11 अप्रैल 2024 को एक बड़ी टक्कर हुई है। अजय देवगन अपने करियर की पहली स्पोर्ट्स फिल्म कर रहे हैं। फिल्म फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की कहानी को दिखाते हैं। दूसरी तरफ अक्षय कुमार छोटे मियां टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म में ताबड़तोड़ एक्शन करते नज़र आ रहे हैं। कमाई पर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी। लेकिन फिल्म के पहले दिन की कमाई के आधार पर मैदान ने 7.1 करोड़ की कमाई की। पहले दिन अक्षय कुमार ने बाजी मारते हुए भारत में 15 करोड़ की कमाई के साथ जबरदस्त ओपनिंग की।

Ajay-Akshay

रिपोर्ट की माने तो बड़े मियां छोटे मियां को ईद का जबरदस्त फायदा मिला है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 33 करोड़ से ज्यादा का बिज़नस किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले वक़्त में अजय देवगन की मैदान BMCM की बराबरी कर ले। वैसे मैदान की पहले दिन की कमाई अक्षय कुमार कीपिछली कुछ फिल्मों से सबसे कम है।

 

 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें