Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshay Kumar Admits Keep His Finances Secret Reveals What Happen When Twinkle Khanna Check Her Phone

क्या होता है जब ट्विंकल खन्ना करती हैं अक्षय कुमार का फोन चेक, एक्टर बोले- मेरे परिवार में तो...

अक्षय कुमार ने शुक्रवार को अपनी फिल्म खेल खेल में के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बताया कि वह अपने फोन का पासवर्ड और फाइनेंस को सीक्रेट रखते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में हिट नहीं रही हैं। एक बार फिर से खिलाड़ी कुमार की फिल्म आ रही है। इस बार उनकी फिल्म 'खेल खेल में' रिलीज होने जा रही है। इसके प्रमोशन में अक्षय अपनी टीम के साथ लग गए हैं। शुक्रवार को ही अक्षय की फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया। इस फिल्म में उनके अलावा, फरदीन खान, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमि विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जयसवाल हैं। हाल ही में अक्षय ने एक इंटरव्यू दिया और उसमें अपनी पत्नी ट्विंकल से जुड़े कई राज खोले हैं।

क्या करती हैं ट्विंकल फोन चेक?

मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार से पूछा गया कि क्या होता है, जब उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना उनका मोबाइल फोन चेक कर लेती हैं? इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि मेरे परिवार में मोबाइल फोन का पासवर्ड किसी को नहीं पता। तो वो खुलेगा ही नहीं। एक्टर से यह भी सवाल किया गया कि अगर आपको मौका मिले तो किसका मोबाइल चेक करना चाहेंगे तो अक्षय ने फिल्म के डायरेक्टर मुद्दसर अजीज की तरफ इशारा किया। उन्होंने कहा कि वह उनका मोबाइल फोन देखना चाहेंगे, क्योंकि वह काफी रोमांटिक आदमी हैं।

फाइनेंस रखते हैं छिपाकर

अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' तीन कपल की स्टोरी है, जिसमें मोबाइल फोन और सीक्रेट्स काफी बड़ा रोल प्ले करते हैं। इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार से यह भी पूछा गया कि वह बाकी लोगों से क्या छिपाते हैं, इस पर एक्टर ने कहा कि मेरा बिजनेस, मेरे फाइनेंस को छिपाता हूं। बता दें कि अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' फिल्म इस साल की उनकी तीसरी फिल्म है। इससे पहले बड़े मियां छोटे मियां और सरफिरा रिलीज हो चुकी है। यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म होगी और 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। इसी दिन स्त्री-2 और वेदा भी रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें