Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAjay devgn tabu starrer romantic film auron mein kahan dum tha release date read here

अजय देवगन-तब्बू स्टारर रोमांटिक फिल्म औरों में कहां दम था इस दिन हो रही है रिलीज़, सिंघम अगेन की बदल सकती है डेट?

  • सिंघम अगेन की बदल सकती है रिलीज़ डेट, फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट आई सामने।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 April 2024 10:31 AM
share Share
Follow Us on

अजय देवगन इस साल अपनी फिल्मों से धमाका करने वाले हैं। हाल में एक्टर की शैतान और मैदान को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पोंस मिला है। अब ताजा खबरों की माने तो इस जुलाई में अजय, तब्बू, जिमी शेरगिल और सई मांजरेकर स्टारर फिल्म औरों में कहां दम था रिलीज़ होने वाली है। मेकर्स ने रिलीज़ को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन फिल्म बन कर तैयार है ऐसे में जुलाई पर विचार किया जा रहा है।

औरों में कहां दम था रिलीज़

एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्म बनाने वाले नीरज पांडे ने अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था का डायरेक्शन किया है। ये एक रोमांटिक फिल्म होने वाली है जिसकी कहानी आज के दौर पर बेस्ड है। पहले खबरें थीं कि 26 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होने वाली है। लेकिन अब रिलीज़ डेट आगे बढ़ा कर 5 जुलाई करने की खबर है।

ajay with tabu

सिंघम अगेन की रिलीज़ पर फिर से विचार

इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि सिंघम अगेन के मेकर्स रिलीज़ आगे बढ़ा सकते हैं। हालांकि, अभी तक कोई अधिकारिक एलान नहीं हुआ है। लेकिन बताया जा रहा है रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही सिंघम अगेन के आखिरी शेड्यूल, सॉंग की शूटिंग अब तक जारी है। शूटिंग के बाद फिल्म को पोस्ट प्रोडक्शन के लिए कितना वक़्त मिलता है इस पर विचार किया जा रहा है। साथ ही 15 अगस्त के मौके पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा से भी बचने की कोशिश होगी जिससे दोनों फिल्मों के बिज़नस पर कोई खास असर न पड़े।

आने वाली फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन ने पिछले दिनों रिलीज़ हुई हॉरर फिल्म शैतान और स्पोर्ट्स ड्रामा मैदान से ऑडियंस को एंटरटेन किया है। आने वाले दिनों में एक्टर सिंघम अगेन, रेड 2 जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। सिंघम अगेन की रिलीज़ डेट पर विचार किए जाने की खबर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें