Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडajay devgn film phool aur kaante villain actor arif khan unrecognisable in recent pictures

अजय देवगन की फिल्म फूल और कांटे के विलेन एक्टर आरिफ खान को पहचानना मुश्किल, बन चुके हैं मोटिवेशनल स्पीकर

  • अजय देवगन की फिल्म फूल और कांटे में विलेन रॉकी का किरदार निभाने वाले एक्टर आरिफ खान को पहचान पाना अब मुश्किल है। एक्टर अल्लाह की इबादत में पूरी तरह बदल चुके हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
अजय देवगन की फिल्म फूल और कांटे के विलेन एक्टर आरिफ खान को पहचानना मुश्किल, बन चुके हैं मोटिवेशनल स्पीकर

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की डेब्यू फिल्म फूल और कांटे (1991) तो सभी को याद होगी। इस फिल्म में एक्टर की परफॉरमेंस ने इंडस्ट्री को नया एक्शन हीरो दिया था। इसी फिल्म से एक और एक्टर ने अपना डेब्यू किया था जिन्हें फिल्म में विलेन बने देखा गया था। वो एक्टर थे आरिफ खान। 90 के दशक में बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाने वाले एक्टर आरिफ खान अब पूरी तरह बदल चुके हैं। उन्होंने न केवल फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी बल्कि इबादत की राह पर भी चल पड़े। अजय देवगन की डेब्यू फिल्म फूल और कांटे में आरिफ खान ने विलेन 'रॉकी' का किरदार निभाया था, जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया। इस फिल्म के बाद वह मोहरा, दिलजले, वीरगति जैसी कई फिल्मों में नेगेटिव किरदारों में नजर आए। हालांकि, कुछ सालों बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और अल्लाह की इबादत वाला जीवन अपना लिया। आज आरिफ को पहचान पाना मुश्किल है।

बॉलीवुड से इबादत तक का सफर

आरिफ खान ने पिछले साल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। वीडियो में उन्होंने कहा, “आप लोगों ने मेरी फिल्म फूल और कांटे 1991 में देखी होगी। बहुत जबरदस्त हिंदुस्तान की मशहूर फिल्म थी। वो मेरी और अजय देवगन की पहली फिल्म थी। भरपूर जवानी थी, 23 साल उम्र थी। उसके बाद 14-15 फिल्मों में काम किया, टीवी सीरियल में काम किया। एक इज्जत, दौलत-शोहरत वाली जिंदगी बन गई थी। लेकिन बाद में अल्लाह ने हिदायत वाला रास्ता बताया, जिंदगी बदली, जिंदगी में तब्दीली आई और आज मैं यहां हूं।”

अब क्या कर रहे हैं आरिफ खान?

फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद आरिफ खान अब मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में काम कर रहे हैं। उनके इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वह पानी कम चाय (PKC) के फाउंडर हैं और AK Tours and Travels नाम की एक ट्रैवल कंपनी भी चलाते हैं। वह अब बेंगलुरु, भारत में रहते हैं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए प्रेरणादायक बातें शेयर करते रहते हैं।

बॉलीवुड से दूर, नई पहचान

आरिफ खान का फिल्मी करियर बहुत लंबा नहीं रहा, लेकिन उनके निभाए गए किरदार आज भी याद किए जाते हैं। उन्होंने भले ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया हो, लेकिन अब वह इबादत और सामाजिक सेवा में एक्टिव हैं। उनका यह बदलाव कई लोगों के लिए प्रेरणा बन सकता है कि जिंदगी में किसी भी समय नई राह चुनी जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें