Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAjay Devgn And Tabu Talk About Romance At Age Of 50 In Auron Mein Kaha Dum Tha Trailer Event

50 की उम्र में रोमांटिक फिल्में करने पर अजय देवगन बोले- फीलिंग्स गहरी हो जाती है और आप फिर...

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म औरों में कहां दम था का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दोनों एक बार फिर साथ में फिल्म में नजर आ रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 June 2024 09:28 PM
share Share
Follow Us on

अजय देवगन और तब्बू की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद है। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में भी काम किया है। अब दोनों फिल्म औरों में कहां दम था में नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान दोनों ने साथ में काफी मस्ती की और एक-दूसरे की टांग भी खींची। इसी दौरान अजय और तब्बू ने 50 की उम्र में रोमांस करने को लेकर बात की।

फीलिंग्स गहरी हो जाती है

अजय ने एक उम्र के बाद रोमांस करने को लेकर कहा, 'चाहे किसी भी किस्म की फीलिंग्स हो, वो और गहराई में जाते हैं। आप और गहरा सोचने लगते हो, फील भी गहराई से करते हो चाहे नेगेटिव हो या पॉजिटिव। आप काफी चीजें एनालाइज करते हो जो एक उम्र तक नहीं करते। एक उम्र तक बचपना होता है तो वो जब चला जाता है तो सही फीलिंग्स नजर आनी शुरू होती है।'

रोमांस सिर्फ यंगस्टर्स के लिए नहीं

तब्बू कहती हैं, 'सिनेमा का जहां तक सवाल हैं यह बहुत बड़ा कॉन्ट्रीब्यूशन फिल्ममेकर्स का भी रहा है। इस फिल्म में मैं सारा क्रेडिट नीरज पांडे को देती हूं जिन्होंने मेरे और अजय के बीच लव स्टोरी बनाई। सोसाइटी बदलती है तो हमारा सिनेमा बदलता है। आज कल वो सब लेबल चले गए हैं कि रोमांस सिर्फ यंगस्टर्स के लिए है। अब रोमांस को देखने का नजरिया बदल गया है। सिनेमा में हर चीज के लिए जगह है, लेकिन ये सारी चीजें को-इन्साइड होगी तभी ऐसी फिल्में बनती हैं।'

50 की उम्र में रोमांस

तब्बू ने फिर 50 की उम्र में रोमांटिक लीड पर कहा, 'मैं नीरज पांडे को इसके लिए शुक्रिया कहना चाहूंगी। यह काफी अच्छा है, लेकिन अगर हम यह अंडरलाइन करें कि रोमांस सिर्फ यंग के लिए या सिर्फ कुछ एज के लिए। तब पूरी डेफिनेशन बदल जाएगा। मुझे नहीं लगता कि जब आप रोमांस, लव और रिलेशनशिप की बात करते हैं तो उसमें कोई अड़चन आए। ह्यूमन रिलेशनशिप सबसे इंट्रेस्टिंग होता है प्यार और अट्रैक्शन।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें