Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAishwarya Rai wishes Amitabh Bachchan with a throwback photo on his birthday ends rumours of family tiff

ऐश्वर्या राय ने पोस्ट शेयर कर अमिताभ बच्चन को दी जन्मदिन की बधाई, कैप्शन में लिखा…

  • अमिताभ बच्चन के 82वें जन्मदिन पर उनकी बहू और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 Oct 2024 07:00 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर सिर्फ एक पोस्ट शेयर कर सबकी बोलती बंद कर दी है। दरअसल, अमिताभ बच्चन अक्सर इंस्टाग्राम और एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ करते रहते हैं। हालांकि, वह कभी भी अपनी बहू ऐश्वर्या राय के बारे में कुछ नहीं लिखते। ऐसे में यह दावा किया जाने लगा कि बच्चन परिवार और ऐश्वर्या के बीच चीजें ठीक नहीं हैं। इसी बीच, ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर अपने ससुर और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देकर सारी अफवाहों पर विराम लगा है।

यहां देखिए ऐश्वर्या का पोस्ट

ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या और ससुर अमिताभ की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। ऐश्वर्या ने लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पा-दादाजी। भगवान हमेशा आपको खुश रखे।’ हालांकि, हैरान कर देने वाली बात ये है कि अमिताभ के 82वें जन्मदिन पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है।

वर्कफ्रंट

ऐश्वर्या को आखिरी बार मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में देखा गया था। उन्होंने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। अभिषेक, बहुत जल्द अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म ‘बी हैप्पी’ में नजर आएंगे। वहीं अमिताभ बच्चन की लेटेस्ट फिल्म ‘वेट्टैयान’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इस फिल्म में उनके साथ रजनीकांत हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने दो दिन में 55.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें