Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडaishwarya rai talks about daughter aaradhyas reaction after seeing paparazzi

ऐश्वर्या राय ने बताया पैपराजी को देख कर कैसा होता है बेटी आराध्या का रिएक्शन

  • ऐश्वर्या राय ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी आराध्या पैपराजी कल्चर को किस तरह से देखती हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्होंने बेटी के सामने इस कल्चर को सहजता से लेने के लिए समझाया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के सबसे ज्यादा करीब हैं। एक्ट्रेस को अधिकतर समय बेटी के साथ ट्रेवल करते या बाहर देखा जाता है। ऐसे में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनकी बेटी के लिए पैपराजी वर्ल्ड के बारे में आराध्या के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने बताया कि वो कोशिश करती हैं कि उसे सहज महसूस कराया जाए। एक्ट्रेस अपने तरीके आराध्या को पैपराजी कल्चर समझाती हैं और इसे इग्नोर करने के लिए कहती हैं।

एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया कि कैसे वह आराध्या को पैपराजी कल्चर के प्रति सहज और सामान्य महसूस कराने की कोशिश करती हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ हमेशा इस बारे में बात करती हैं और इसे एक मजेदार तरीके से समझाती हैं। ऐश्वर्या ने कहा, ‘जब मैं अपनी कार से बाहर निकलती हूं और चारों तरफ तमाशा होता है, तो मैं इसे अपनी बेटी के लिए सामान्य रखने की कोशिश करती हूं। मैंने हमेशा से उसे यह सब सहज और मजेदार तरीके से समझाने की कोशिश की है, ताकि यह उसे अजीब न लगे।’

ऐश्वर्या ने आगे कहा, ‘आराध्या का जन्म ऐसे समय में हुआ है जब यह सब आम हो चुका है। हम इसे सामान्य मानकर चलते हैं, हालांकि, यह हमारे लिए अजीब हो सकता है। लेकिन मैंने अब तक उसकी आंखों में वो चमक बनाए रखने की कोशिश की है और इसे मजेदार बनाने की कोशिश करती हूं।’

ऐश्वर्या ने बताया, ‘ऐसे दिन होते हैं जब वह कहती है, 'ओह गॉड, क्यों?' और मैं उसे समझाती हूं कि यह सब चलता रहेगा। लेकिन हमें अपने पल को एन्जॉय करना चाहिए और जो हम कर रहे हैं, उसमें ध्यान देना चाहिए। बाहर जो हो रहा है, उसे हमें प्रभावित नहीं करने देना चाहिए।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें