Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडaishwarya rai sister in law shrima rai on comparision with the actress said i have my identity

ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय ने एक्ट्रेस से तुलना किए जाने पर दिया जवाब, कहा-मेरी पहचान किसी के सहारे नहीं है

  • ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय ने ननद से खुद की तुलना किए जाने पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा किउनकी खुद की एक अलग पहचान और करियर है। उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि किसी की उपलब्धियों का सम्मान करना चाहिए।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय ने एक्ट्रेस से तुलना किए जाने पर दिया  जवाब, कहा-मेरी पहचान किसी के सहारे नहीं है

बॉलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय ने हाल ही में सोशल मीडिया ट्रोलिंग और ऐश्वर्या से होने वाली तुलना पर खुलकर बात की। श्रीमा, एक सफल ब्लॉगर और डिजिटल क्रिएटर हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अक्सर ऐश्वर्या की पॉपुलैरिटी की वजह से पहचाना जाता है, जबकि उनकी खुद की एक अलग पहचान और करियर है। जब उनकी तुलना ननद एक्ट्रेस ऐश्वर्या से की जाती है, उससे उन्हें बहुत दुख होता है। वो अपने काम की वजह से पहचान बनाना चाहती हैं। श्रीमा ने हाल में एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की।

मोहसिना अहमद के पॉडकास्ट में श्रीमा ने बताया कि पिछले साल उन्हें एक मामले में बेवजह घसीटा गया था। तभी से उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, जहां लोग उन्हें सिर्फ एक मशहूर परिवार का हिस्सा मानते हैं और उनकी कड़ी मेहनत को नजरअंदाज कर देते हैं। उन्होंने कहा, "मेरी पहचान सिर्फ इस बात से नहीं हो सकती कि मैं किस परिवार से जुड़ी हूं। मैंने अपनी मेहनत से जो भी हासिल किया है, वह किसी के नाम के सहारे से नहीं, बल्कि अपनी काबिलियत से है।" उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोगों ने उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स का गलत मतलब निकाला और बेवजह विवाद खड़ा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे पेश किया गया जैसे किसी टीवी सीरियल के ड्रामे में एक नए किरदार की एंट्री हुई हो और वह किरदार श्रीमा राय हो।

श्रीमा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि महिलाओं की एक-दूसरे से तुलना करना गलत है। उन्होंने कहा कि हर महिला की अपनी अलग जर्नी है और उनके स्ट्रगल होते हैं। किसी एक की सराहना करने के लिए दूसरे को नीचा दिखाना सही नहीं है। सफलता को सम्मान मिलना चाहिए, न कि बेवजह की आलोचना। श्रीमा राय ने खुद को ऐश्वर्या से तुलना किए जाने पर साफ किया कि उनकी पहचान किसी पॉपुलर परिवार के सदस्य के तौर पर नहीं है। उन्होंने अपनी पहचान बनाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें