Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAishwarya Rai Bhabhi Shrima Rai Lashes Out at Trollers For accusing her on taking fame in name of sister in law

ऐश्वर्या राय की वजह से मिला फेम? ट्रोल्स पर भड़कीं एक्ट्रेस की भाभी, कहा- मैनें कभी भी...

  • ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन ट्रोल्स को जवाब दिया है जो उन पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने फेमस होने के लिए अपनी भाभी के नाम का इस्तेमाल किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पिछले कुछ दिनों से अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ वक्त से अफवाह है कि ऐश्वर्या राय और उनके पति अभिषेक बच्चन अब अलग हो चुके हैं। हालांकि, इन खबरों में सच्चाई है या नहीं इसपर ऐश्वर्या या अभिषेक की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। वहीं, अभी ऐश्वर्या राय की भाभी ने एक पोस्ट डाला था। उसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि ऐश्वर्या राय और उनकी भाभी के बीच अनबन है। वहीं, कुछ लोग ऐश्वर्या राय की भाभी को लेकर कहने लगे कि उन्होंने फेम के लिए ऐश्वर्या राय के नाम का इस्तेमाल किया है। अब ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय ने ट्रोल्स को जवाब दिया है।

क्या कह रहे थे ट्रोल्स?

दरअसल, ऐश्वर्या राय की भाभी का 21 नवंबर को जन्मदिन था। उस दिन श्रीमा को श्वेता बच्चन नंदा ने फुलों का गुलदस्ता भेजा था। श्रीमा ने इंस्टा पर स्टोरी लगाकर श्वेता का धन्यवाद किया था। तब से ट्रोल्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। ट्रोल्स का कहना था कि श्रीमा अपनी ननद ऐश्वर्या के साथ कोई फोटो शेयर नहीं करती हैं। तब श्रीमा ने कहा कि अगर उन्हें ऐश्वर्या की तस्वीर देखनी है तो उनके अकाउंट पर जाएं। इसपर ट्रोल्स ने कहना शुरू कर दिया कि वो अपनी भाभी से जलती हैं। वहीं, कुछ ने कहा कि श्रीमा ने फेमस होने के लिए अपनी भाभी के नाम का इस्तेमाल किया है।

श्रीमा ने क्या दिया जवाब?

अब श्रीमा ने उन ट्रोल्स को जवाब दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा- उन्होंने कहा, "मेरा जन्मदिन 21 नवंबर को था और हमेशा की तरह मुझे बुके भेजे गए। मैनें सभी को धन्यवाद किया। एक ब्लॉगर/ कंटेंट क्रिएटर बनने से पहले मैं सालों तक बैंकर रही हूं। मैं ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया ग्लोब 2009 भी रह चुकी हूं। 2017 के बाद मैनें ब्लागिंग शुरू की। मैनें कभी भी किसी के नाम से बिजनेस करने की कोशिश नहीं की। ये सब इसलिए कह रही हूं कि ये फैक्ट्स हैं। मैनें बतौर कंटेट क्रिएटर इंडिपेंडेंट करियर बनाया है। एक महिला होने के नाते मुझे बुरा लगता है जब कोई फैक्ट्स को तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश करता है।"

श्रीमा ने आगे लिखा कि इस चीज की गवाही आपको मेरे पति, सास, और मेरे माता-पिता दे सकते हैं। एक मां होने के नाते मेरे लिए जरूरी हो जाता है कि फैक्ट्स को क्लियर करूं अगर उससे मेरा नाम जुड़ा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें