श्रीमा क्यों नहीं डालतीं ऐश्वर्या राय के साथ फोटो, भाभी के जवाब पर लोग बोले- ननद से जलती है
- ऐश्वर्या राय अपने इंस्टा अकाउंट से सिर्फ अभिषेक बच्चन को फॉलो कर रही हैं। अब लोग उनकी भाभी श्रीमा के अकाउंट पर पहुंचे तो पाया कि वह ऐश्वर्या को फॉलो नहीं करती हैं न ही फोटोज शेयर करती हैं। लोगों ने श्रीमा के लिए काफी नेगेटिव कमेंट्स लिखे हैं।
ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में हैं। काफी समय से गॉसिप गलियारों में चर्चे हैं कि उनकी अपनी ननद श्वेता बच्चन से नहीं बनती। अब सुगबुगाहट हो रही है कि उनकी भाभी श्रीमा भी ऐश्वर्या दूर रहना पसंद करती हैं। श्रीमा ऐश्वर्या के भाई आदित्य की पत्नी हैं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी। श्रीमा के इंस्टा पर ऐश्वर्या राय की एक भी तस्वीर नहीं है। इस पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। श्रीमा ने ऐसा जवाब दिया है कि लोगों ने लिखना शुरू कर दिया है कि वह अपनी ननद ऐश्वर्या से जलती हैं।
श्वेता बच्चन ने भेजा था बुके
दरअसल श्रीमा की इंस्टा स्टोरी पर श्वेता बच्चन और उनके पति निखिल नंदा का भेजा हुआ बुके दिखाई दिया। श्रीमा ने वजह नहीं लिखी थी लेकिन उन्हें थैंक यू लिखा था। इसके बाद लोगों ने श्रीमा का इंस्टा खंगालना शुरू किया। इसमें ऐसे कई पोस्ट दिख रहे हैं जिसमें ऐश्वर्या के फैन्स ने श्रीमा को ट्रोल किया है।
लोग बोले ऐश्वर्या से जलती हैं श्रीमा
श्रीमा ने मई में एक पोस्ट किया है जिसमें बताया है कि उनकी सास वृंदा राय का बर्थडे और उनकी ऐनीवर्सरी एक ही दिन होती है। श्रीमा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वृंदा राय दिख रही हैं लेकिन ऐश्वर्या और आराध्या की एक भी फोटो नहीं है। एक फॉलोअर ने इस पर कमेंट किया कि आराध्या और ऐश्वर्या की कोई तस्वीर नहीं है। इस पर श्रीमा ने जवाब दिया, आप उनके पेज पर जा सकते हैं जहां सारी तस्वीरें उनकी ही दिखाई देंगी और हमारी एक भी नहीं। इससे आपकी तसल्ली मिल जानी चाहिए। इस पर श्रीमा को जवाब मिला है, अच्छा तो आप उनसे जलती हैं।
चाहती हैं अपनी अलग पहचान
एक ने कमेंट किया है, हां हमें आप उनके इंस्टाग्राम पेज पर रक्षाबंधन वाले पोज में मिलीं। जरा ठीक से चेक करो जलनखोर आत्मा। एक ने लिखा है, मुझे नहीं पता था कि आप ऐश्वर्या राय की भाभी हैं। इस पर श्रीमा ने लिखा है, अच्छी बात है, मैं चाहती हूं कि आप मुझे मेरी तरह से जानें।
इस पोस्ट पर हैं कमेंट्स…
दिवाली पोस्ट पर भी ट्रोलिंग
श्रीमा के और पोस्ट्स पर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है। एक ने लिखा है कि इस वक्त ऐश्वर्या के ससुरालवाले साथ नहीं दे रहे और भाई-भाभी भी। वह अकेली पड़ गई हैं। इस साल दिवाली के पोस्ट पर भी नेगेटिव कमेंट्स हैं। श्रीमा ने अपनी सास के साथ तस्वीर पोस्ट की है। एक यूजर ने लिखा है, यह औरत ऐश्वर्या से बहुत जलती है और उन्हें फॉलो तक नहीं करती। पूरी दुनिया यहां तक कि उनका परिवार भी ऐश्वर्या और उनकी सक्सेस से जलता है। एक ने लिखा है ऐश्वर्या राय के बर्थडे पर एक भी पोस्ट नहीं। एक और ने लिखा है, ये श्वेता नंबर 2 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।