Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAishwarya Rai Bachchan with daughter Aaradhya IIFA netizens troll and praise mother daughter duo

बेटी पर हुए सवाल पर ऐश्वर्या राय ने दिया जवाब, लोगों ने किया ट्रोल, कहा- उसका हाथ मत पकड़ो

  • ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपने बेटी आराध्या के साथ अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार के लिए अबू धाबी पहुंची हैं। इस दौरान एक रिपोर्टर ने ऐश्वर्या से आराध्या को लेकर सवाल किया। आइए जानते हैं ऐश्वर्या राय ने क्या दिया जवाब।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 11:56 AM
share Share
Follow Us on

ऐश्वर्या राय बच्चन जब किसी भी इवेंट में जाती हैं, तो उनकी बेटी आराध्या उनके साथ नजर आती हैं। अब अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी में ऐश्वर्या राय को बेटी आराध्या के साथ देखा गया। इस दौरान एक रिपोर्टर में ऐश्वर्या राय बच्चन से आराध्या को लेकर सवाल किया। ऐश्वर्या आराध्या का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन रिपोर्टर के सवाल का जवाब देती भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर कुछ लोग जहां मां-बेटी के बॉन्ड की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग वीडियो दोनों को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- प्लीज उसका हाथ मत पकड़ो।

रिपोर्टर ने क्या किया सवाल?

ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या का यह वीडियो Voompla ने पोस्ट किया है। वीडियो में एक रिपोर्टर को ऐश्वर्या राय से कहते सुना जा सकता है- आराध्या हमेशा आपके साथ होती हैं, वो पहले से ही बेस्ट से सीख रही हैं…, रिपोर्टर का सवाल पूरा भी नहीं हो पाता है कि ऐश्वर्या जोर से चीयर करती हैं। फिर जाते-जाते कहती हैं "वो मेरी बेटी है, और वो हमेशा मेरे साथ रहती है।"

 

लोग कर रहे ऐश्वर्या की तारीफ

ऐश्वर्या के इस वीडियो पर एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- वो मां-  जो ब्यूटी क्वीन होने के बावजूद कभी अपनी बेटी को अकेला नहीं छोड़ती है। मैं आपको पसंद करती हूं ऐश्वर्या राय। एक मां होने के नाते मैं कह सकती हूं कि आपने पहले दिन से मां के रोल को बखूबी निभाया है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आराध्या बहुत किस्मत वाली हैं कि उनकी मां ऐश्वर्या राय हैं।

ऐश्वर्या-आराध्या की हो रही ट्रोलिंग

जहां कुछ लोग ऐश्वर्या और आराध्या की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग दोनों को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- स्कूल नहीं जाती क्या ये? वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- उनकी बेटी उनकी सेक्रेटरी की तरह रहती है। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक तीसरे यूजर ने लिखा कि प्लीज आराध्या का हाथ मत पकड़ो, उसे फ्री होकर चलने दो। और प्लीज उसे एक टीनएज लड़की की तरह कपड़े पहनने दो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें