Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAishwarya Rai Bachchan Photo Viral With Makeup Artist Amidst Divorce Rumours With Abhishek Bachchan

तलाक की अटकलों के बीच ऐश्वर्या की मेकअप आर्टिस्ट के साथ फोटो वायरल, क्या काम पर लौटीं एक्ट्रेस?

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच कुछ दिनों से अनबन की खबरें काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि अभी तक दोनों ने इस पर कुछ रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या काम पर लौट गई हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 09:39 AM
share Share
Follow Us on

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन पिछले कुछ दिनों से ब्रेकअप की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ रही है। हालांकि अभी तक दोनों ही एक्टर्स में से किसी ने इस पर अपना रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन इस बीच ऐश्वर्या की एक शख्स के साथ फोटो वायरल हो रही है।

कौन है यह शख्स

इससे पहले कि आप सोचें कि यह शख्स कौन है तो आपको बता दें कि यह फोटो एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट के सेट से है। ऐश्वर्या के साथ जो शख्स नजर आ रहा है वो और कोई नहीं बल्कि उनके ही मेकअप आर्टिस्ट हैं। मेकअप आर्टिस्ट ने रविवार को ऐश्वर्या के साथ कुछ फोटोज शेयर की है और फैंस भी इसे देखकर काफी खुश हैं। लेकिन बता दें कि एक्ट्रेस इस सेट पर किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि किसी कमर्शियल का शूट कर रही हैं।

लोगों के रिएक्शन

इस फोटो पर एक्ट्रेस के फैंस काफी पॉजिटिव मैसेज कर रहे हैं। कोई लिख रहा है कि क्वीन इज बैक....ऐश्वर्या राय काम पर वापस आ गई हैं। किसी ने लिखा कि आप दोनों तो भाई-बहन जैसे लग रहे हो।

बता दें कि ऐश्वर्या हाल ही में दुबई में एक इवेंट में पहुंची थीं जहां उनके नाम के आगे बच्चन नहीं था और इस वजह से उनके और अभिषेक की तलाक की खबरों को और हवा मिल गई।

ऐश्वर्या की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट फिल्म पोन्नियिन सेलवन में नजर आई थीं। इसके बाद से ऐश्वर्या ने किसी नए प्रोजेक्ट की अनाउमेंट नहीं की है। हालांकि पिछले महीने ऐसी खबर आई थी कि ऐश्वर्या और अभिषेक, मणि रत्नम की किसी फिल्म में साथ में काम करने वाले हैं। हालांकि यह खबर भी कन्फर्म नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें