Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAishwarya Rai And Abhishek Bachchan Seen Together Amidst Divorce Rumours

तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन आए साथ, दोनों की फोटोज वायरल

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की कुछ फोटोज सामने आई हैं जिन्हें देखकर फैंस काफी खुश हैं। दोनों की तस्वीरें बीते दिन के एक इवेंट की हैं और दोनों साथ में खुश नजर आ रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 12:21 PM
share Share
Follow Us on

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच कुछ समय से तलाक की खबरें आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ रही है। हालांकि ना तो अभिषेक और ना ही ऐश्वर्या की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है। लेकिन अब दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

ऐश्वर्या-अभिषेक साथ

फोटोज में दोनों साथ और खुश नजर आ रहे हैं। दरअसल, फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन ने एक इवेंट से फोटोज शेयर की हैं जिसमें उनके साथ ऐश्वर्या और अभिषेक साथ नजर आ रहे हैं।

वहीं एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें ऐश्वर्या और अभिषेक साथ नजर आ रहे हैं। किसी फोटो में दोनों साथ खड़े हैं तो किसी में ऐश्वर्या सेल्फी ले रही हैं तो अभिषेक पोज दे रहे हैं।

फैंस का रिएक्शन

फैंस दोनों को साथ देखकर काफी खुश हैं और चाहते हैं कि दोनों ऐसे ही साथ रहें। किसी ने लिखा कि आपने तो सबका माइंडसेट ही चेंज कर दिया। वहीं किसी ने लिखा कि सारी फेक अफवाहों को बंद कर दिया आपने।

बता दें कि हाल ही में इन अफवाहों को तब हवा मिल गई जब ऐश्वर्या एक इवेंट में पहुंचीं और वहां उनके नाम के आगे बच्चन नहीं था। वहीं कई इवेंट्स में दोनों साथ नहीं दिख रहे थे और सोशल मीडिया पर भी ऐश्वर्या के कई पोस्ट से अभिषेक गायब हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें