तलाक की खबरों के बीच अमिताभ और अभिषेक के साथ नजर आईं ऐश्वर्या, ससुर का थामा हाथ
- सोशल मीडिया पर पिछले कुछ महीनों से अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाहें वायरल हो रही हैं। इन अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का साथ में एक वीडियो सामने आया है।
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले कुछ महिनों से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दोनों को लेकर अफवाहें थीं कि दोनों का तलाक हो गया है। हालांकि, अभिषेक या ऐश्वर्या की तरफ से इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। तलाक की इन अफवाहों के बीच हाल ही में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ बच्चन को साथ में देखा गया। सोशल मीडिया पर बच्चन परिवार का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल अमिताभ बच्चन, अभिषेक और ऐश्वर्या का वीडियो
मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ बच्चन का ये वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो आराध्या बच्चन के स्कूल धीरूभाई अंबानी के एनवल फंक्शन का है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन गाड़ी से उतरते नजर आते हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन वीडियो में अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत करती भी नजर आ रही हैं। वहीं, वो अपने ससुर का हाथ पकड़कर उन्हें ले जाती भी दिखाई पड़ रही हैं।
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?
बच्चन परिवार के इस वीडियो पर उनके फैंस ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि झूठे और नकली आशंका हवा में उड़ गई। साथ में रहना हमेशा अच्छा होता है। एक दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा- भगवान बच्चन परिवार को हमेशा खुश रखे। वहीं, बहुत से यूजर्स ने वीडियो पर हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट किया है।
बता दें, अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या राय को बच्चन परिवार के साथ नहीं देखा गया था। अनंत अंबानी के शादी में ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ पहुंचीं थीं। शादी की तस्वीरें वायरल होते ही सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते की चर्चा होने लगी। लोग कयास लगाने के लिए ऐश्वर्या और अभिषेक ने तलाक ले लिया है। हालांकि, बच्चन परिवार, ऐश्वर्या या अभिषेक की ओर से उन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।