Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडai turned kareena kapoor in gangubai kathiawadi people think she would have performed better than alia bhatt

करीना कपूर को गंगूबाई के लुक में देख फिदा हुए फैन्स, बोले- अब तो आलिया भट्ट नकली लगने लगी

  • Kareena As Gangubai: क्या होता अगर गंगूबाई का रोल करीना कपूर ने निभाया होता। AI जनरेटेड करीना की क्लिप वायरल है जिसमें वह गंगूबाई बनी दिख रही हैं। लोगों को वह आलिया से बेहतर लग रही हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 April 2024 06:05 PM
share Share
Follow Us on

आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए नैशनल अवॉर्ड मिल चुका है। लोगों को लगता है कि उनसे बेहतरीन इस रोल में कोई भी फिट नहीं बैठ सकता। अब एआई ने आलिया की ननद करीना को गंगूबाई बनाया तो लोग देखते रह गए। कई लोगों को लग रहा है कि अगर बेबो ये रोल निभातीं तो आलिया को पीछे छोड़ देतीं। तो कुछ को लग रहा है कि आलिया ही गंगूबाई के रोल में परफेक्ट थीं।

करीना बनीं गंगूबाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल है जिसमें करीना कपूर गंगूबाई के गेटअप में दिख रही हैं। इसमें लिखा है, क्या होता अगर करीना गंगूबाई में होतीं। करीना का लुक AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से क्रिएट किया गया है।

लोगों को पसंद आईं करीना

क्लिप Bollyvert.ai ने शेयर की है। इस पर एक कमेंट है, करीना कहीं बेहतर होतीं। एक ने लिखा है नहीं, बिल्कुल नहीं आलिया ने जबरदस्त परफॉर्म किया। एक कमेंट है, अब आलिया डुप्लिकेट लग रही है और करीना ओरिजिनल। एक ने लिखा है, वह कमाल कर देती और आलिया से बढ़िया एक्टिंग करती। एक ने लिखा है, 2004 में ही चमेली में कमाल कर चुकी है। एक कमेंट है, गंगूबाई का बच्चों जैसा फेस था इसलिए आलिया को चुना गया। एक और ने लिखा है, करीना बहुत ओरिजिनल लग रही है और अब आलिया कॉपी लगने लगी। एक ने लिखा है कि करीना का चमेली लुक गंगूबाई से काफी मिलता था। कई लोगों ने करीना को बेहतर बताया है।

गंगूबाई की कहानी

गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म प्रॉस्टिट्यूट, सोशल एक्टिविस्ट गंगूबाई की असली कहानी से इंस्पायर्ड थी। कहानी कमाठीपुरा के सेक्स वर्कर्स की जिंदगी पर बेस्ड थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें