Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAhmed Khan Says Aamir Salman And Shah Rukh Khan Are Not Good Dancers

शाहरुख, सलमान और आमिर खान अच्छे डांसर नहीं, लेकिन...; बॉलीवुड के किस पॉपुलर कोरियोग्राफर ने कही बड़ी बात

अहमद खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स की डांसिंग स्क्लि के बारे में बात की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 May 2024 10:43 AM
share Share
Follow Us on

अहमद खान बॉलीवुड के पॉपुलर कोरियोग्राफर हैं। अहमद ने कई एक्टर्स को कोरियोग्राफ किया है। अब अहमद ने कुछ एक्टर्स के साथ अपनी कोरियोग्राफी का एक्सपीरियंस बताया है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान अच्छे डांसर नहीं हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि कैसे वह ही एक ऐसे कोरियोग्राफर हैं जिन्होंने धर्मेंद्र, सनी और बॉबी को साथ में डांस करवाया है।

तीनों खान नहीं अच्छे डांसर

अहमद ने एक इंटरव्यू में कहा, 'सलमान के स्टाइल को लेकर अहमद ने कहा, सलमान का जो पर्सोना है वो काफी बड़ा है। जुम्मे की रात है गाने की कोरियोग्राफी के दौरान मैंने उन्हें एक स्टेप दिया जहां उन्हें अपना कॉलर मूव करना है। आप उसे किसी दूसरे एक्टर के साथ नहीं कर सकते क्योंकि अगर वो सही हो भी गया तो दर्शक सवाल खड़ा करेंगे कि इसकी क्या जरूरत थी। लेकिन सलमान के पर्सोना की वजह से इसका ऑडियंस पर इम्पैक्ट पड़ा है।'

शाहरुख, आमिर और सलमान को लेकर वह बोले, 'ये अच्छे डांसर नहीं हैं, लेकिन उन्हें पता है कि क्या करना है। कैसे किसी म्यूजिक पर परफॉर्म करना है, किसी लिरिक्स पर और जो उनकी ऑडियंस को पसंद भी आएगा। यही वजह है कि वे अपने इनपुट्स लेकर आते हैं। वे कभी नहीं बोलेंगे कि उन्हें क्या करना है। आप उन्हें जो भी कहोगे वो करेंगे, लेकिन अपने स्टाइल से और वो काम भी करता है।'

देओल एक्टर्स को लेकर बोले

वहीं देओल एक्टर्स धर्मेंद्र, सनी और बॉबी के डांस को लेकर अहमद ने कहा, डांस उनकी ताकत नहीं है, लेकिन तीनों को डांस करवाना आसान है। जब उनसे पूछा गया कि यमला पगला दीवाना 2 में उन्होंने तीनों को डांस करवाने में कैसे मैनेज किया तो उन्होंने कहा, 'हां मैं ही ऐसा इंसान हूं जिसने तीनों देओल को डांस करवाया है। एक भारतीय सिनेमा के ही मैन हैं धर्म पाजी फिर हैं सनी देओल मेरे भाई। मैंने तीनों को एक फ्रेम में डांस करवाया है।'

सनी ने मुझे कहा था, 'आप मुझे बताओ, मैं कुछ नहीं जानता। तो मैं वही करूंगा जो आप मुझे बोलोगे। इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैं अच्छा लग रहा हूं या गंदा, पब्लिक मुझे एक्सेप्ट कर लेगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें