Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडafter triple flop tiger shroff has no films in his calendar

लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद क्या टाइगर श्रॉफ के पास नहीं हैं फिल्में?

टाइगर श्रॉफ की किस्मत खराब चल रही है। एक्टर की लगातार फिल्में फ्लॉप होने के बाद ऐसी खबरें हैं कि अब उनके पास काम बचा नहीं है। लेकिन अब खबर है एक्टर करण जौहर के साथ फिल्म कर रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 May 2024 07:52 PM
share Share
Follow Us on

टाइगर श्रॉफ के फिल्मी करियर का ये सबसे बुरा दौर चल रहा है। लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद एक्टर को एक हिट फिल्म की तलाश है। लेकिन पिछली तीनों बड़े बजट की फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के बाद अब उनके हाथ में फिल्में बची नहीं है। हाल में रिलीज़ हुई बड़े मियां छोटे मियां, गनपत और हीरोपंती 2 बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरीं। इससे पहले बागी 3 सेमी हिट थी। एक्टर ने अपने अभी तक के फिल्मी करियर में कुल 11 फिल्में की हैं जिसमें से 6 फ्लॉप रहीं।

टाइगर के पास नहीं हैं फिल्में?

अब ताजा रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि लगातार तीन फ्लॉप देने के बाद  ऐसा बताया जा रहा है कि उनके पास कम फिल्में हैं। गनपत पार्ट 2, रैंबो और हीरो नंबर 1 जैसी फिल्मों में एक्टर काम कर रहे थे। बागी 4 को लेकर कोई खबर नहीं है। लेकिन अब एक्टर करण जौहर के साथ फिल्म कर रहे हैं।

tiger shroff

उतार-चढ़ाव से भरा करियर

बता दें, कृति सेनन के साथ मई 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म हीरोपंती से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पोंस मिला था। ये फिल्म हिट रही। इसके बाद बागी सेमी हिट, ए फ्लाइंग जट, मुन्ना माइकल जैसी फ्लॉप फिल्मों का भी सामना करना पड़ा। फिर आई बागी 2 जिसकी कमाई ने धूम मचा दी। लेकिन एक्टर का करियर इन्हीं फिल्मों के उतार चढ़ाव से भरा रहा। अक्षय कुमार के साथ बड़े मियां छोटे मियां से उम्मीदें थीं। लेकिन वो भी फ्लॉप रही। अब इस साल टाइगर को रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में इंस्पेक्टर सत्या के किरदार में देखा जाएगा। उम्मीद है इस फिल्म से टाइगर के करियर को फिर से एक नई उड़ान मिलें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें